लोकसभा चुनाव के शांतिपूर्ण संपन्न होने पर कलेक्टर ने आभार व्यक्त किया

बिलासपुर । कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 सफलतापूर्वक संपन्न होने पर जिले के सभी नागरिकों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों, सुरक्षा बलों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।  कलेक्टर शरण ने कहा कि सभी के सहयोग से लोकसभा निर्वाचन निष्पक्ष […]

बिलासपुर । कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 सफलतापूर्वक संपन्न होने पर जिले के सभी नागरिकों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों, सुरक्षा बलों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है। 

Korba Hospital Ad
कलेक्टर शरण ने कहा कि सभी के सहयोग से लोकसभा निर्वाचन निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। सभी ने टीम भावना से जिम्मेदारी पूर्वक निर्वाचन कार्य में भागीदारी निभाई। उन्होंने कहा कि जिले के मतदाताओं ने मतदान में उत्साह से हिस्सा लिया और शांतिपूर्ण मतदान कराने में भी सहयोग दिया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में पूर्ण सहयोग मिला। मीडिया प्रतिनिधियों ने निर्वाचन में महत्वपूर्ण सहभागिता निभाई। कलेक्टर ने शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा बलों के जवानों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे जिले के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने पूरी निष्ठा और लगन के साथ निर्वाचन कार्य पूरा किया।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News