कलेक्टर ने नागरिकों के आवेदनों पर कार्रवाई के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
सारंगढ़-बिलाईगढ़ । कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने सोमवार को जनदर्शन के माध्यम से लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। कलेक्टर साहू ने राशन कार्ड संबंधी आवेदनों एवं पीएम आवास संबंधी आवेदनों पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को सूचित कर निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात् कलेक्टर ने हितग्राहियों की फरियाद को ध्यान से सुनते हुए विस्तार […]
सारंगढ़-बिलाईगढ़ । कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने सोमवार को जनदर्शन के माध्यम से लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। कलेक्टर साहू ने राशन कार्ड संबंधी आवेदनों एवं पीएम आवास संबंधी आवेदनों पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को सूचित कर निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात् कलेक्टर ने हितग्राहियों की फरियाद को ध्यान से सुनते हुए विस्तार से कारण पूछा एवं कार्यवाही के आश्वासन दिए।
जनदर्शन में कुल 55 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, पशु शेड निर्माण, मानदेय भुगतान, हैंडपम्प मरम्मत, राशन कार्ड, संपत्ति बंटवारा, वृध्द पेंशन, नकल आवेदन, वन अधिकार पट्टा, आधार अपडेशन, पीएम किसान सम्मान निधि, अवैध कब्जा हटाने, वारिसान पंजीयन, शौचालय निर्माण, मुआवजा की राशि दिलाने सहित विभिन्न समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने आवेदनों पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर एसडीएम सारंगढ़ अनिकेत साहू उपस्थित थे।
About The Author
Related Posts


