आपत्तिजनक सामान के साथ 13 महिलाएं और 3 पुरूष पकड़ाए, देह व्यापार का भांडा फोड़

स्पा सेंटर के नाम पर चल रहा था देह व्यापार

आपत्तिजनक सामान के साथ 13 महिलाएं और 3 पुरूष पकड़ाए, देह व्यापार का भांडा फोड़

पुलिस ने 10 महिलाएं और तीन पुरूष को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई लड़कियां अलग-अलग जगहों से हैं।

दुर्ग। 
छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित सूर्या माॅल में संचालित स्पा सेंटर्स में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की गई। देर रात अचानक पुलिस को देखकर माॅल में अफरा-तफरी मच गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने स्पा सेंटर की आड में चल रहे देहव्यापार का खुलासा किया। इस दौरान पुलिस ने 10 लड़किया और तीन पुरूष समेत 13 लोगों को पकड़ा। साथ ही मौके से कई आपत्तिजनक जीचें भी जब्त की। घटना समृति नगर चौकी थाना क्षेत्र की है। यह कार्रवाई एसएसपी विजय अग्रवाल के दिशा-निर्देश पर की गई।
दरअलस, दुर्ग पुलिस को लंबे समय से भिलाई स्थित सूर्या माॅल में संचालित स्पा सेंटर्स में सेक्स रैकेट की शिकायत मिल रही थी। इस सूचना को एसएसपी विजय अग्रवाल ने गंभीरता से लिया और जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये। पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने शनिवार की देर रात स्पा सेंटर में रेड कार्रवाई की। इस दौरान अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त लड़के और महिलाएं मिली। पुलिस को देखकर युवक व महिलाएं भागने की कोशिश कर रही थी, जिन्हें महिला कांस्टेबल ने दौड़ाकर पकड़ा।
बता दें कि दुर्ग पुलिस ने शनिवार की रात कुल 8 स्पा सेंटर्स में छापामार कार्रवाई की थी। इस दौरान तीन स्पा में अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त पकड़े गये। उनके पास से रजिस्टर, मोबाइल नंबर समेत आपत्तिजनक वस्तुएं मिली। पकड़े गये युवक और महिलाओं से देर रात तक पूछताछ पुलिस ने की।

00001
बताया जा रहा है कि पुलिस की कार्रवाई से पहले ही अनैतिक काम में लिप्त स्पा सेंटर्स के संचालक को किसी ने कार्रवाई की जानकारी दे दी थी। इसलिए पुलिस के पहुंचने से पहले ही स्पा सेंटर के कर्मचारी अलर्ट हो गये थे। फिलहाल पुलिस के आने की जानकारी किसने दी, इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। वहीं, स्पा सेंटर में पकड़े गये 13 लोगों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News

प्लास्टिक के विकल्पों की तलाश करना पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण - डॉ. संजय गुप्ता प्लास्टिक के विकल्पों की तलाश करना पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण - डॉ. संजय गुप्ता
सिंगल-यूज प्लास्टिक के कई दुष्प्रभाव हैं, जिनमें पर्यावरण प्रदूषण, वन्यजीवों को नुकसान, और मानव स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव शामिल हैं।...
NKH में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 1 जुलाई को
रिमझिम बारिश से खिले किसानों के चेहरे
श्री महाकाल भक्त मंडल कोरबा के तत्वाधान में सभी समाज प्रमुखों के साथ बैठक आहूत
शेयर में आई तेजी, अडानी ने खरीदी एक और कंपनी
सेक्‍स रैकेट : 49 की उम्र में 29 की दिखने की चाहत
जगन्नाथ रथयात्रा में बेकाबू हुआ हाथी, मचा हड़कंप