सुरक्षा जागरूकता के लिए पांचवे लार्ज ग्रुप इंटरेक्शन का आयोजन

सुरक्षा जागरूकता के लिए पांचवे लार्ज ग्रुप इंटरेक्शन का आयोजन

भिलाई । भिलाई इस्पात संयंत्र में सुरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सुरक्षा इंजीनियरिंग विभाग द्वारा एचआरडी केंद्र के मुख्य सभागार में एक विशेष कार्यक्रम पांचवे लार्ज ग्रुप इंटरेक्शन (एलजीआई) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक पावर फैसिलिटी राजीव पाण्डेय समेत विशेष अतिथि मुख्य महाप्रबंधक […]

भिलाई । भिलाई इस्पात संयंत्र में सुरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सुरक्षा इंजीनियरिंग विभाग द्वारा एचआरडी केंद्र के मुख्य सभागार में एक विशेष कार्यक्रम पांचवे लार्ज ग्रुप इंटरेक्शन (एलजीआई) का आयोजन किया गया।

Korba Hospital Ad
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक पावर फैसिलिटी राजीव पाण्डेय समेत विशेष अतिथि मुख्य महाप्रबंधक सुरक्षा और अग्निशमन सेवाएँ एवं विभाग प्रमुख प्रवीन राय भल्ला उपस्थित रहे। इसके अलावा कार्यक्रम में कुल 87 अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में वरिष्ठ प्रबंधक सुरक्षा अजय टल्लू द्वारा सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान, मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक पावर फैसिलिटी राजीव पाण्डेय ने सुरक्षा के प्रति ठेका श्रमिकों के दृष्टिकोण को प्रभावित करने में बीएसपी कर्मचारियों की सकारात्मक भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी विभागों को अपने कर्मचारी साथियों में सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के महत्व पर विशेष जोर दिया तथा संगठन के प्रत्येक स्तर पर सुरक्षा प्रथम की मानसिकता अपनाने का सुझाव दिया।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Related Posts

Latest News