चलती कार में पहले उठा धुआं फिर लगी आग, बाल-बाल बचा चालक

जांजगीर। चलती कार में धुआं निकलने के साथ अचानक आग लग गई। हादसे में कार में सवार चालक बाल बाल बच गया। कार के इंजन से धुआं निकलता देख चालक सड़क किनारे रोक कर उतर गया। देखते ही देखते कार आग की चपेट में आ गया। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भदरा मुख्य मार्ग की […]

जांजगीर। चलती कार में धुआं निकलने के साथ अचानक आग लग गई। हादसे में कार में सवार चालक बाल बाल बच गया। कार के इंजन से धुआं निकलता देख चालक सड़क किनारे रोक कर उतर गया। देखते ही देखते कार आग की चपेट में आ गया। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भदरा मुख्य मार्ग की है। जानकारी के अनुसार कार मेहंदी निवासी चालक वैगेनार कार से कोरबा गया हुआ था। कोरबा से वह वापस अपने घर मेहंदी आ रहा था। तभी देर शाम 7:50 बजे भदरा गांव के मुख्य मार्ग पर पहुंचा था की अचानक कार के इंजन से धुआं निकलने लगा। जिसे देख किसी तरह से कार को सडक के किनारे खडी कर उसमें से उतर गया। वहीं कार के इंजन में अचानक से आग लग गई।

Korba Hospital Ad
देखते ही देखते आग की लपटे कार में फैल गई। जिससे कार धूं धूं कार जलने लगा, घटना की जानकारी मिलने पर पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह से आग को बुझाने में सफल रहे। कार जलकर खाक हो गई, बताया जा रहा है कि इंजन ज्यादा गर्म होने के कारण से यह हादसा हुआ है। पामगढ़ थाना प्रभारी एसआई मनोहर सिन्हा ने बताया कि कार पुरानी थी। कार के एसी में गर्म होकर आग लग गई थी।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News