चलती कार में पहले उठा धुआं फिर लगी आग, बाल-बाल बचा चालक
जांजगीर। चलती कार में धुआं निकलने के साथ अचानक आग लग गई। हादसे में कार में सवार चालक बाल बाल बच गया। कार के इंजन से धुआं निकलता देख चालक सड़क किनारे रोक कर उतर गया। देखते ही देखते कार आग की चपेट में आ गया। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भदरा मुख्य मार्ग की […]
जांजगीर। चलती कार में धुआं निकलने के साथ अचानक आग लग गई। हादसे में कार में सवार चालक बाल बाल बच गया। कार के इंजन से धुआं निकलता देख चालक सड़क किनारे रोक कर उतर गया। देखते ही देखते कार आग की चपेट में आ गया। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भदरा मुख्य मार्ग की है। जानकारी के अनुसार कार मेहंदी निवासी चालक वैगेनार कार से कोरबा गया हुआ था। कोरबा से वह वापस अपने घर मेहंदी आ रहा था। तभी देर शाम 7:50 बजे भदरा गांव के मुख्य मार्ग पर पहुंचा था की अचानक कार के इंजन से धुआं निकलने लगा। जिसे देख किसी तरह से कार को सडक के किनारे खडी कर उसमें से उतर गया। वहीं कार के इंजन में अचानक से आग लग गई।

About The Author
