कृषि आदान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण
दुर्ग । कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार खरीफ-2024 में जिले के कृषकों हेतु उच्च गुणवत्तायुक्त आदान सामग्री यथा-उर्वरक, बीज व कीटनाशक दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए कृषि विभाग की ओर से सघन अभियान चलाते हुये जिले के निजी व सहकारी प्रतिष्ठानों का सतत् निरीक्षण किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में उप संचालक […]
दुर्ग । कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार खरीफ-2024 में जिले के कृषकों हेतु उच्च गुणवत्तायुक्त आदान सामग्री यथा-उर्वरक, बीज व कीटनाशक दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए कृषि विभाग की ओर से सघन अभियान चलाते हुये जिले के निजी व सहकारी प्रतिष्ठानों का सतत् निरीक्षण किया जा रहा है।

संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण के लिये 07 दिवस का समय दिया गया है। जवाब समय पर प्राप्त नहीं होने की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। आगामी 15 दिवस के भीतर निजी एवं सहकारी प्रतिष्ठानों का शत्-प्रतिशत् निरीक्षण किया जाना प्रस्तावित है ताकि कृषकों को गुणवत्तायुक्त उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक दवाई की उपलब्धता करायी जा सके।
About The Author
Related Posts
