कृष्ण बलराम ने लगाया दही चिवड़े का भोग, किया जल-विहार

पानीहाटी चिड़ा दही उत्सव में उमड़े श्रद्धालु जयपुर Iहर साल श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में पानीहाटी चिड़ा दही उत्सव का महा आयोजन होता है, इस वर्ष भी मंदिर में ये उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया। जिसमें पूरे शहर से श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए उमड़े और उनका शुभाशीष प्राप्त किया। पानीहाटी […]

पानीहाटी चिड़ा दही उत्सव में उमड़े श्रद्धालु

जयपुर I
हर साल श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में पानीहाटी चिड़ा दही उत्सव का महा आयोजन होता है, इस वर्ष भी मंदिर में ये उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया। जिसमें पूरे शहर से श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए उमड़े और उनका शुभाशीष प्राप्त किया। पानीहाटी चिड़ा दही उत्सव की तैयारियां मंदिर में बहुत दिनों से चल रही थी, इस त्यौहार को दंड महोत्सव (सजा का त्योहार) के रूप में भी जाना जाता है।
पश्चिम बंगाल में कोलकाता के पास पानीहटी नामक गांव है, इस गांव में नित्यानद प्रभू के साथ श्रील रघुनाथ दास गोस्वामी की मुलाक़ात हुई थी, मन्दिर के अध्यक्ष अमितासन दास ने बताया कि हर साल इसी के उपलक्ष्य में श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में पानीहाटी चिड़ा दही उत्सव का आयोजन होता है। इस दिन श्रील रघुनाथ दास गोस्वामी ने नित्यानद प्रभु के आदेश का पालन करते हुए सभी भक्तों को दही के साथ मिश्रित पोहा वितरित किये थे|
उन्होंने बताया की मंदिर में श्री श्री कृष्ण बलराम को अलग अलग प्रकार के चिड़ा दही का भोग लगाया जाता है, साथ ही विशेष संकीर्तन का आयोजन होता है। गौर निताई के पालकी उत्सव में भक्त नाचते गाते भगवान का स्मरण करते है। पानीहाटी चिड़ा दही उत्सव में गौर निताई का अभिषेक होता है और फिर मंदिर के भक्तों के द्वारा उन्हें जलविहार करवाया जाता है। उन्होंने आगे बताया कि इस साल के उत्सव बहुत ही सफलता पूर्वक आयोजन हुआ, पूरे शहर से हज़ारों श्रद्धालुओं ने इसमें भाग लेकर भगवान का विशेष आशीर्वाद प्राप्त किया।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News