कलेक्टर के निर्देश पर स्वच्छाग्रहियों दीदियों के स्वास्थ्य व सम्मान के लिए नई पहल
गरियाबंद । स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट के प्रबंधन हेतु स्वच्छाग्रही महिला स्वसहायता समूहों को घर-घर कचरा कलेक्शन एवं पृथक्करण के कार्यों तथा संपूर्ण कचरा प्रबंधन की गतिविधियों के लिए जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में संलग्न किया गया है। ऐसे में कचरा प्रबंधन के कार्याे में विभिन्न प्रकार का अपशिष्ट […]
गरियाबंद । स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट के प्रबंधन हेतु स्वच्छाग्रही महिला स्वसहायता समूहों को घर-घर कचरा कलेक्शन एवं पृथक्करण के कार्यों तथा संपूर्ण कचरा प्रबंधन की गतिविधियों के लिए जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में संलग्न किया गया है। ऐसे में कचरा प्रबंधन के कार्याे में विभिन्न प्रकार का अपशिष्ट एकत्रीकरण स्वच्छाग्रहियों के द्वारा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से किया जाता है।

कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ रीता यादव के मार्गदर्शन में स्वच्छाग्रहियों दीदीयों का ई-श्रम कार्ड निर्माण कर उन्हें सफाई कर्मकार मण्डल से जोड़ा जा रहा है, जिससे उन्हें इन योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा। जिला समन्वयक परवेज हनफी ने बताया कि जिला स्तर पर होने वाले मेगा स्वास्थ्य कैम्प में भी इसकी मुफ्त स्वास्थ्य जांच एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ से वर्ष में कम से कम एक बार जांच कराया जायेगा। जिससे स्वच्छाग्रहियों दीदीयों का स्वास्थ्य के साथ-साथ मान-सम्मान बना।
About The Author
Related Posts
