पीएम जनमन : पीवीटीजी परिवारों को विभिन्न सेवाओं से करें लाभान्वित
गरियाबंद । कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय – सीमा की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभागों में प्रगतिरत विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। साथ ही समय सीमा के प्रकरणों की भी जानकारी ली। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने समय – सीमा के अंतर्गत लंबित सभी प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने के निर्देश […]
गरियाबंद । कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय – सीमा की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभागों में प्रगतिरत विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। साथ ही समय सीमा के प्रकरणों की भी जानकारी ली। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने समय – सीमा के अंतर्गत लंबित सभी प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में पीएम जनमन योजना की भी समीक्षा की। उन्होंने योजना अंतर्गत जिले में निवासरत कमार एवं भूंजिया परिवारों को जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, उज्जवला योजना, वन अधिकार पत्र, राशन कार्ड एवं पीएम आवास आदि मूलभूत सुविधाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को इसकी लगातार मॉनिटरिंग भी करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने संपूर्णता अभियान की भी समीक्षा की। उन्होंने गरियाबंद और मैनपुर ब्लॉक में चल रहे अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। इसके तहत एएनसी पंजीयन, बीपी शुगर जांच एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड निर्माण की अद्यतन प्रगति की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में सीईओ जिला पंचायत रीता यादव, एडीएम अरविंद पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, पंकज डाहीरे, राकेश गोलछा सहित सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारीगण मौजूद रहे।

About The Author
Related Posts
