रात 11 बजे सांप ने डसा, दोनों की मौत
जांजगीर चांपा। घर में सो रही दो सगी बहनों को करैत सांप ने डस लिया और दोनों बहनों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम डूमरपाली निवासी दीप्ति जांगड़े (19) और उसकी छोटी बहन अनन्या जांगड़े (16) मंगलवार की रात 8 बजे खाना खाने के बाद कमरे में जमीन पर बिस्तर […]
जांजगीर चांपा। घर में सो रही दो सगी बहनों को करैत सांप ने डस लिया और दोनों बहनों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम डूमरपाली निवासी दीप्ति जांगड़े (19) और उसकी छोटी बहन अनन्या जांगड़े (16) मंगलवार की रात 8 बजे खाना खाने के बाद कमरे में जमीन पर बिस्तर बिछाकर सो गई।

इलाज के दौरान छोटी बहन अनन्या जांगड़े की पहले मौत हो गई, लेकिन बड़ी बहन दीप्ति जांगड़े की तबीयत बिगड़ते देख उसे सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पंचनामा व पोस्टमार्टम करने के बाद स्वजन को सौंप दिया। दो बहनों की मौत से घर सहित डूमर पाली गांव में मातम पसरा है।
About The Author
Related Posts
