दिल की धड़कन रुक जाने पर ऐसे बचाई जा सकती है मरीज की जान…
रायपुर । पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में बेसिक लाईफ सपोर्ट एवं एडवांस कार्डियक लाइफ सपोर्ट पर आयोजित कार्यशाला के दूसरे दिन प्रदेश के विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालयों के अलग-अलग विभागों के पोस्ट ग्रेजुएट रेजिडेंट्स प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए सम्मिलित हुए। चिकित्सा महाविद्यालय के एनेस्थेसिया एवं पेन मैनेजमेंट विभाग द्वारा मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल […]
रायपुर । पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में बेसिक लाईफ सपोर्ट एवं एडवांस कार्डियक लाइफ सपोर्ट पर आयोजित कार्यशाला के दूसरे दिन प्रदेश के विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालयों के अलग-अलग विभागों के पोस्ट ग्रेजुएट रेजिडेंट्स प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए सम्मिलित हुए। चिकित्सा महाविद्यालय के एनेस्थेसिया एवं पेन मैनेजमेंट विभाग द्वारा मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल स्थित स्किल लैब में आयोजित किये जा रहे कार्यशाला में गुरुवार को एनेस्थीसिया, पीएसएम, ऑप्थेल्मोलॉजी, रेस्पिरेटरी मेडिसिन और ईएनटी के रेजिडेंट्स डॉक्टर शामिल हुए।

इस कार्यशाला के कोर्स इंस्ट्रक्टर डॉ. प्रतिभा जैन शाह, डॉ. संतोष सिंह, डॉ. शिवम पटेल एवं डॉ. अनीषा नागरिया हैं। गुजरात से विशेष रूप से प्रशिक्षण देने के लिए डॉ. जनक खम्बोल्झा एवं डॉ. पल्टियाल पैलेट आए हुए हैं। एडवांस कार्डियक लाइफ सपोर्ट और बेसिक लाइफ सपोर्ट अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन से प्रमाणित तकनीकें हैं। इनकी मदद से किसी व्यक्ति की जीवन-रक्षा की जा सकती है। शुक्रवार को इस कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन दोपहर एक बजे आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पी. के. पात्रा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के तौर पर सीएमई जे. पी. पाठक, डीएमई डॉ. यू. एस. पैंकरा, डीन डॉ. तृप्ति नागरिया एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. एस. बी. एस. नेताम समारोह में शामिल होंगे।
About The Author
Related Posts
