महज 200 रुपए के लिए ले ली जान, आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर । राजधानी में महज 200 रुपए के लिए एक हत्या हो गई। मामला टिकरापारा थाना का है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 2 जून की रात 11-12 बजे की है। बताया गया है कि उधारी के पैसे नहीं देने की वजह से आरोपी तुषार साहू ने लकड़ी की […]

रायपुर । राजधानी में महज 200 रुपए के लिए एक हत्या हो गई। मामला टिकरापारा थाना का है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 2 जून की रात 11-12 बजे की है। बताया गया है कि उधारी के पैसे नहीं देने की वजह से आरोपी तुषार साहू ने लकड़ी की पटिया से भजन लाल यादव पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल भजन लाल की अस्पताल में मौत हो गई।

Korba Hospital Ad
जानकारी के अनुसार 2 जून को मृतक भजन लाल यादव, पिता अशोक यादव, उम्र 37 साल, निवासी संजय नगर केसरी किराना स्टोर के पास, थाना टिकरापारा, रायपुर, संजय नगर केसरी किराना स्टोर के पास खड़ा था। उसी समय मोहल्ले के निवासी आरोपी तुषार साहू आया और उधारी की रकम 200 रुपये मांगी। रकम नहीं देने पर तुषार ने हाथ मुक्का एवं लकड़ी के पटिया से मारपीट की, जिससे भजन लाल को गंभीर चोट आई। परिजनों द्वारा उसे मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, जहां से डी.के.एस. सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रेफर किया गया। उपचार के दौरान भजन लाल की मृत्यु हो गई। थाना गोलबाजार द्वारा शून्य में मर्ग कायम कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना टिकरापारा को सौंपा गया। नंबरी मर्ग क्रमांक 37/24 धारा 174 जा.फौ. कायम कर मर्ग जांच के बाद आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 444/2024 धारा 302, भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवांगन के निर्देशन में थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक दुर्गेश रावटे द्वारा टीम बनाई गई। टीम ने घटनास्थल पर जाकर साक्ष्य एकत्रित किए और तकनीकी सहयोग से आरोपी के ठिकाने का पता लगाया। 6 जून को आरोपी तुषार साहू, पिता यशवंत साहू, उम्र 24 साल, निवासी संजय नगर केसरी किराना स्टोर के पास, थाना टिकरापारा, जिला रायपुर (छ.ग.) को गिरफ्तार किया गया।

कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश रावटे, उप निरीक्षक पवन पटवा, प्रधान आरक्षक प्रदीप कुर्रे, महेश नेताम, आरक्षक सुनील पाठक, अश्वन साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News