महज 200 रुपए के लिए ले ली जान, आरोपी गिरफ्तार…
रायपुर । राजधानी में महज 200 रुपए के लिए एक हत्या हो गई। मामला टिकरापारा थाना का है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 2 जून की रात 11-12 बजे की है। बताया गया है कि उधारी के पैसे नहीं देने की वजह से आरोपी तुषार साहू ने लकड़ी की […]
रायपुर । राजधानी में महज 200 रुपए के लिए एक हत्या हो गई। मामला टिकरापारा थाना का है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 2 जून की रात 11-12 बजे की है। बताया गया है कि उधारी के पैसे नहीं देने की वजह से आरोपी तुषार साहू ने लकड़ी की पटिया से भजन लाल यादव पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल भजन लाल की अस्पताल में मौत हो गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवांगन के निर्देशन में थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक दुर्गेश रावटे द्वारा टीम बनाई गई। टीम ने घटनास्थल पर जाकर साक्ष्य एकत्रित किए और तकनीकी सहयोग से आरोपी के ठिकाने का पता लगाया। 6 जून को आरोपी तुषार साहू, पिता यशवंत साहू, उम्र 24 साल, निवासी संजय नगर केसरी किराना स्टोर के पास, थाना टिकरापारा, जिला रायपुर (छ.ग.) को गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश रावटे, उप निरीक्षक पवन पटवा, प्रधान आरक्षक प्रदीप कुर्रे, महेश नेताम, आरक्षक सुनील पाठक, अश्वन साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
About The Author
Related Posts
