छत्‍तीसगढ़ में गर्मी के बीच बदला मौसम, आज छाए रहेंगे बादल, अंधड़ के साथ बिजली गिरने की संभावना

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में अब मौसम का मिजाज बदलने लगा है और तापमान में गिरावट के साथ ही कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाने के साथ ही अंधड़ व बिजली गिरने की भी संभावना है, कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश भी […]

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में अब मौसम का मिजाज बदलने लगा है और तापमान में गिरावट के साथ ही कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाने के साथ ही अंधड़ व बिजली गिरने की भी संभावना है, कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश भी होगी। विभाग का कहना है कि अब प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की गतिविधि बड़ी तेजी से होने लगी है तथा बस्तर क्षेत्र में आठ जून तक मानसून प्रवेश कर सकता है।

Korba Hospital Ad
मंगलवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा। अधिकतम तापमान में गिरावट के साथ ही कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हुई। प्रदेश भर में मुंगेली सर्वाधिक गर्म रहा,एडब्ल्यूएस मुंगेली का अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

रायपुर का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री रहा,जो सामान्य से 0.2 डिग्री कम है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी उत्तरप्रदेश के ऊपर 1.5 किमी ऊंचाई तक फैला हुआ है। इसके प्रभाव से बुधवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में अंधड़ चलने व हल्की बारिश की उम्मीद है।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Related Posts

Latest News