विश्व पर्यावरण दिवस : आस्था विद्या मंदिर जावंगा में अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण
दंतेवाड़ा । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एजुकेशन सिटी जावंगा के आस्था विद्या मंदिर जावंगा में आज जिले के आला अधिकारी उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप (भापुसे), कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी (भाप्रसे), पुलिस अधीक्षक गौरव राय (भापुसे), जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वरंजन (भाप्रसे), वन मंडलाधिकारी डॉ जाधव सागर रामचंद्र (भावसे), डीआईजी सीआरपीएफ विकास कराटिया द्वारा 50 […]
दंतेवाड़ा । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एजुकेशन सिटी जावंगा के आस्था विद्या मंदिर जावंगा में आज जिले के आला अधिकारी उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप (भापुसे), कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी (भाप्रसे), पुलिस अधीक्षक गौरव राय (भापुसे), जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वरंजन (भाप्रसे), वन मंडलाधिकारी डॉ जाधव सागर रामचंद्र (भावसे), डीआईजी सीआरपीएफ विकास कराटिया द्वारा 50 पौधे रोपकर एजुकेशन सिटी जावंगा में 6000 पौधे रोपने का लक्ष्य दिया गया। अधिकारियों ने परिसर मे आम नारियल जैसे फलदार पौधों का रोपण किया।

About The Author
Related Posts



