विश्व पर्यावरण दिवस : आस्था विद्या मंदिर जावंगा में अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण

दंतेवाड़ा । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एजुकेशन सिटी जावंगा के आस्था विद्या मंदिर जावंगा में आज जिले के आला अधिकारी उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप (भापुसे), कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी (भाप्रसे), पुलिस अधीक्षक गौरव राय (भापुसे), जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वरंजन (भाप्रसे), वन मंडलाधिकारी डॉ जाधव सागर रामचंद्र (भावसे), डीआईजी सीआरपीएफ विकास कराटिया द्वारा 50 […]

दंतेवाड़ा । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एजुकेशन सिटी जावंगा के आस्था विद्या मंदिर जावंगा में आज जिले के आला अधिकारी उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप (भापुसे), कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी (भाप्रसे), पुलिस अधीक्षक गौरव राय (भापुसे), जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वरंजन (भाप्रसे), वन मंडलाधिकारी डॉ जाधव सागर रामचंद्र (भावसे), डीआईजी सीआरपीएफ विकास कराटिया द्वारा 50 पौधे रोपकर एजुकेशन सिटी जावंगा में 6000 पौधे रोपने का लक्ष्य दिया गया। अधिकारियों ने परिसर मे आम नारियल जैसे फलदार पौधों का रोपण किया। 

Korba Hospital Ad
जैसा कि सभी जानते है मानव और प्रकृति का गहरा नाता है। जहां प्रकृति है, वहां जीवन है और जब इसी प्रकृति को क्षति पहुंचती है तो जीवन पर भी असर पड़ता है। इस प्रकार पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गौरव राय की नन्ही पुत्री ‘‘अमाया‘‘ के द्वारा भी आस्था परिसर में पौधा रोपण किया गया। इस अवसर पर, जिला शिक्षा अधिकारी एस के अम्बस्ता, उप वनमंडलाधिकारी गीदम व्ही एन नाग सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Related Posts

Latest News