एसईसीएल गेवरा परियोजना में नागार्जुन कंपनी के अधीन कार्यरत ठेका कर्मी की मौत

करंट प्रवाहित केबल की चपेट में आने से मजदूर की गई जान

एसईसीएल गेवरा परियोजना में नागार्जुन कंपनी के अधीन कार्यरत ठेका कर्मी की मौत

 मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर खदान गेट के सामने दिया धरना

कोरबा //
एसईसीएल गेवरा परियोजना में बुधवार को करंट प्रवाहित केबल की चपेट में आकर एक ठेका कर्मी की मौत के बाद मामला गरमा गया है। मृतक के परिजन और ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित हैं। गुरुवार सुबह बड़ी संख्या में लोग गेवरा खदान के 7 नंबर गेट के सामने एकत्र हुए और विरोध प्रदर्शन करते हुए गेट को बंद कर दिया।
जानकारी के अनुसार, गेवरा खदान में कार्यरत नागार्जुन कंपनी के अधीन ठेका कर्मी हीरालाल (35 वर्ष), निवासी बिंझरी, बुधवार दोपहर लगभग 3.30 बजे 6.6 केवी के केबल को बारिश से बचाने कन्वेयर बेल्ट से ढंक रहा था, तभी करंट की चपेट में आ गया। सहकर्मियों द्वारा तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक तीन वर्षों से इस कंपनी में इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत था और तीन बेटियों का पिता था। हीरालाल अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। घटना के बाद मृतक के गांव और खदान क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।
गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने 7 नंबर गेट को बंद कर दिया और धरने परबैठ गए। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि मृतक के परिवार को पर्याप्त मुआवजा, स्थायी नौकरी और सुरक्षा चूक की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।
दीपका थाना प्रभारी एसआई ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और आगे की जांच जारी है। वहीं मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि स्थिति नियंत्रण में बनी रहे।
इस घटना ने एक बार फिर कोयला खदानों में सुरक्षा मानकों और ठेका श्रमिकों की स्थिति को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Join Khaskhabar WhatsApp Group
Tags:

About The Author

Latest News

छत्तीसगढ़ यादव शासकीय सेवक समिति की पहल से अब आत्मनिर्भर बनेंगी महिलाएं छत्तीसगढ़ यादव शासकीय सेवक समिति की पहल से अब आत्मनिर्भर बनेंगी महिलाएं
छत्तीसगढ़ यादव शासकीय सेवक समिति के तत्वावधान में महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भता के लिए सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा...
माँ के देहदान का संकल्प बेटे ने किया पूरा
सड़क हादसा: तेज रफ्तार बाइक यात्री बस से टकराई
उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने दिए 10 परिवारों को सहायता राशि का चेक
बैड टच का आरोप, राष्ट्रपति से सम्मानित शिक्षक निलंबित
Former Chief Minister reached ED office to meet Chaitanya
शैक्षणिक भ्रमण : “जिस शिक्षा में प्रयोग नहीं, वह अधूरी, और जिसमें अनुभव नहीं, वह खोखली है” - शिक्षाविद डॉ. संजय गुप्ता