टी20 सीरीज: श्रीलंका पहुंची, गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव आए नजर

टी20 सीरीज: श्रीलंका पहुंची, गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव आए नजर

टीम इंडिया 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका पहुंच गई है। इस दौरान टीम के साथ नए हेड कोच गौतम गंभीर और टी20 के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव नजर आए।सोमवार को टीम के साथ श्रीलंका रवाना होने से पहले गौतम गंभीर ने चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। टीम […]

टीम इंडिया 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका पहुंच गई है। इस दौरान टीम के साथ नए हेड कोच गौतम गंभीर और टी20 के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव नजर आए।सोमवार को टीम के साथ श्रीलंका रवाना होने से पहले गौतम गंभीर ने चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। टीम के कोलंबो पहुंचते ही उनको कड़ी सुरक्षा के बीच होटल ले जाया गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्‍वीरें

सोशल मीडिया पर भारतीय टीम का एयरपोर्ट लुक छाया हुआ है। इस दौरान कोच गौतम गंभीर, कप्तान सूर्यकुमार यादव, रवि बिश्नोई, रियान पराग, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह स्पोर्ट्स लुक में नजर आए।

27 जुलाई को भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच खेला जाएगा। उसके बाद 2 अगस्त से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी, जिसमें टीम के साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली जुड़ेंगे। आपको बता दें कि टी20 विश्वकप के बाद जिम्बाब्वे दौरे पर टीम गई थी, जिसमें सीनियर्स प्लेयर्स को शामिल नहीं किया गया था। वह इस दौरान आराम पर थे।

कब-कब होंगे टी20 सीरीज के मैच

पहला टी20 – 27 जुलाई

दूसरा टी20 – 28 जुलाई

तीसरा टी20 – 30 जुलाई

कब-कब होंगे वनडे सीरीज के मैच

पहला वनडे – 2 अगस्‍त

दूसरा वनडे – 4 अगस्‍त

तीसर वनडे 7 – अगस्‍त

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Related Posts

Latest News