सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे भारत बनाम जिम्बाब्वे सीरीज के लाइव मुकाबले

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे भारत बनाम जिम्बाब्वे सीरीज के लाइव मुकाबले

नई दिल्ली ।  टीम इंडिया इस वक्त पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे के दौरे पर है। सीरीज का पहला मैच 6 जुलाई को भारतीय समय अनुसार शाम को साढ़े चार बजे से शुरू होगा, इससे आधे घंटे पहले यानी करीब 4 बजे टॉस होगा। इस सीरीज के लिए युवा टीम इंडिया चुनी गई […]

नई दिल्ली ।  टीम इंडिया इस वक्त पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे के दौरे पर है। सीरीज का पहला मैच 6 जुलाई को भारतीय समय अनुसार शाम को साढ़े चार बजे से शुरू होगा, इससे आधे घंटे पहले यानी करीब 4 बजे टॉस होगा। इस सीरीज के लिए युवा टीम इंडिया चुनी गई है, जिसकी कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई है, वहीं जिम्बाब्वे की कप्तानी सिकंदर रजा कर रहे हैं। बीसीसीआई से सीरीज के लिए कुछ बदलाव भी स्क्वाड में किए हैं। जल्द ही वे तीन खिलाड़ी भी हरारे पहुंच जाएंगे, जो बाद में टीम में शामिल किए गए हैं।

Korba Hospital Ad
इस बीच अगर मैच को लाइव देखने की बात है तो इस सीरीज के मैच आप सोनी स्पोर्ट्स चैनल पर देख पाएंगे, वहीं इसके एप यानी सोनी लिव पर आप लाइव मुकाबले अपने मोबाइल पर देख सकेंगे। यानी आपको नया एप अपने मोबाइल में डालना होगा। अगर ये एप पहले से ही है तो कोई बात नहीं है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले 2 टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साईं सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हर्षित राणा।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Related Posts

Latest News