PM मोदी को केजरीवाल ने लिखी चिट्ठी
सफाई कर्मचारियों के आवास का उठाया मुद्दा नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सभी दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इस बीच आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को एक और चिट्टी लिखी है। अपनी चिट्ठी में उन्होंने सफाई कर्मचारियों के आवास का मुद्दा उठाया है। उन्होंने पीएम मोदी को […]
सफाई कर्मचारियों के आवास का उठाया मुद्दा
नई दिल्ली।
राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सभी दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इस बीच आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को एक और चिट्टी लिखी है। अपनी चिट्ठी में उन्होंने सफाई कर्मचारियों के आवास का मुद्दा उठाया है। उन्होंने पीएम मोदी को लिखे गए पत्र में कहा है कि सफाई कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद सरकारी आवास खाली करना पड़ता है। इसके बाद वह खुद का घर नहीं खरीद पाते हैं। केजरीवाल ने पत्र के माध्यम से ऐसे लोगों के लिए जमीन की मांग की है, जिसपर आप सरकार आवास बना सके।
सफाई कर्मचारी स्वच्छता व्यवस्था की रीढ़

घर बनवाने के लिए जमीन की मांग
उन्होंने आगे लिखा, ‘चूंकि दिल्ली में जमीन से जुड़े मामले केंद्र सरकार के अधीन आते हैं, इसलिए आपसे अनुरोध है कि केंद्र सरकार सफाई कर्मचारियों के लिए रियायती दरों पर जमीन उपलब्ध कराए। दिल्ली सरकार इन जमीनों पर इनके लिए घर बनाकर देगी और कर्मचारी इन घरों की लागत को आसान किस्तों में सरकार को वापस चुका देंगे। यह समस्या सभी सरकारी कर्मचारियों की है, खास करके निचले तबके के कर्मचारियों की। इसलिए मेरी आपसे दरख्वास्त है की यह योजना सफाई कर्मचारियों से शुरू की जाए और उसके बाद सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू की जाए। मुझे विश्वास है कि आप इस प्रस्ताव से सहमत होंगे और इस पर शीघ्र कार्य योजना बनाकर काम करेंगे।
About The Author
Related Posts



