CG Breaking : करोड़ों रुपए के हीरो के साथ तस्कर गरिफ्तार

CG Breaking : करोड़ों रुपए के हीरो के साथ तस्कर गरिफ्तार

पुलिस को मिली बड़ी सफलता राजिम। पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी बदमाश बेखौफ होकर अपने काम को बड़ी ही चालाकी से अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से सामने आया है जहं करोड़ो रुपए हीरे की तस्करी करते 3 तस्करों को गरिफ्तार किया गया है। बताया […]



पुलिस को मिली बड़ी सफलता

राजिम।

Korba Hospital Ad
पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी बदमाश बेखौफ होकर अपने काम को बड़ी ही चालाकी से अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से सामने आया है जहं करोड़ो रुपए हीरे की तस्करी करते 3 तस्करों को गरिफ्तार किया गया है। बताया गया कि इस बड़ी कार्रवाई में हीरा तस्करों के पास से 30 नग हीरे बरामद किए गए हैं, जिनकी बाजार में कीमत जिसकी कीमत 1 लाख से अधिक की है। ये तस्कर हीरा लेकर खपाने के फिराक में थे।
बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन युवक दो अलग-अलग बाइक में हीरा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये तस्कर ग्राम पटपरपाली से चरौदा की ओर निकले थे। सूचना के बाद पुलिस की टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। इस दौरान ग्राम कंदागड़ी मोड़ के पास नाकाबंदी किया गया। थोड़ी देर बाद टीवीएस एवं डीलक्स बाइक में सवार तीन लोग आ रहे थे। जिसे पुलिस द्वारा रोक कर पूछताछ की गई।
बताया गया कि ये आरोपी ओडिशा से रायपुर आ रहे थे। इनमें चंद्रशेखर ठाकुर, आनंद राम मरकाम , सदाराम नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि ये सभी तस्कर गरियाबंद जिले के रहने वाले हैं। फिलहाल मामले में छुरा पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Related Posts

Latest News