उप वन संरक्षक ने की आत्महत्या

IFS अधिकारी ने खुद को मारी गोली न्यूज डेस्क।। गुजरात कैडर के भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी ने शुक्रवार तड़के गुजरात के दाहोद शहर में अपने घर पर सुसाइड कर लिया. IFS अफसर ने रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. हालांकि अभी तक पुलिस इस मामले की वजह नहीं जान पाई है.दाहोद […]


IFS अधिकारी ने खुद को मारी गोली

न्यूज डेस्क।।

गुजरात कैडर के भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी ने शुक्रवार तड़के गुजरात के दाहोद शहर में अपने घर पर सुसाइड कर लिया. IFS अफसर ने रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. हालांकि अभी तक पुलिस इस मामले की वजह नहीं जान पाई है.
दाहोद जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) राजदीप सिंह जाला ने बताया कि IFS अधिकारी आर.एम. परमार (56) ने सुबह करीब 5 बजे अपने घर पर अपनी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. परमार ने अपनी रिवॉल्वर से ही आत्महत्या कर ली. जब पुलिस ने मौका-ए-वारदात की छानबीन की और उनके घर की तलाशी ली, तो वहां से कोई सुसाइड नोट या खत नहीं मिला.
पुलिस अधीक्षक (SP) राजदीप सिंह जाला ने आगे जानकारी देते हुए न्यूज एजेंसी को बताया कि उनकी टीम ने परमार की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.
परमार राज्य वन सेवा में रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर के तौर पर शामिल हुए थे और 2022 में उन्हें आईएफएस ऑफिसर के तौर पर पदोन्नत किया गया था. वे दाहोद में सामाजिक वानिकी प्रभाग में उप वन संरक्षक (DCF) थे. स्थानीय समुदाय के नेता पर्वत दामोर ने बताया कि परमार के परिवार के सदस्य तेज आवाज सुनकर उसके बेडरूम में पहुंचे.
जहां कमरे का मंजर देखकर उन सभी के होश उड़ गए. कमरें में उनकी खून से लथपथ लाश पड़ी थी, जिसे सबसे पहले उनकी मां ने देखा. और महसूस किया कि उसने अपनी बंदूक से खुद को सिर में गोली मार ली है. अब पुलिस इस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News

प्लास्टिक के विकल्पों की तलाश करना पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण - डॉ. संजय गुप्ता प्लास्टिक के विकल्पों की तलाश करना पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण - डॉ. संजय गुप्ता
सिंगल-यूज प्लास्टिक के कई दुष्प्रभाव हैं, जिनमें पर्यावरण प्रदूषण, वन्यजीवों को नुकसान, और मानव स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव शामिल हैं।...
NKH में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 1 जुलाई को
रिमझिम बारिश से खिले किसानों के चेहरे
श्री महाकाल भक्त मंडल कोरबा के तत्वाधान में सभी समाज प्रमुखों के साथ बैठक आहूत
शेयर में आई तेजी, अडानी ने खरीदी एक और कंपनी
सेक्‍स रैकेट : 49 की उम्र में 29 की दिखने की चाहत
जगन्नाथ रथयात्रा में बेकाबू हुआ हाथी, मचा हड़कंप