बादल फटा, नाले का बहाव बदलता व्यक्ति बहा

बादल फटा, नाले का बहाव बदलता व्यक्ति बहा

जिले के आंजभोज की टोरू डांडा आंज पंचायत में शुक्रवार रात बादल फटने से नाले में आई बाढ़ में एक व्यक्ति की बह जाने से मौत हो गई। अमान सिंह (48) पुत्र तेलू राम का शव टौंस नदी में मिला है। बताया जा रहा है कि अमान सिंह का घर ऊंचाई पर है और नीचे […]

जिले के आंजभोज की टोरू डांडा आंज पंचायत में शुक्रवार रात बादल फटने से नाले में आई बाढ़ में एक व्यक्ति की बह जाने से मौत हो गई। अमान सिंह (48) पुत्र तेलू राम का शव टौंस नदी में मिला है। बताया जा रहा है कि अमान सिंह का घर ऊंचाई पर है और नीचे गांव में उन्होंने पशुशाला बनाई है।

शुक्रवार रात 10:30 बजे वह बेटी ग्रेसी चौहान के साथ यह देखने के लिए पशुशाला पहुंचे कि कहीं बाढ़ का पानी उनकी पशुशाला की तरफ तो नहीं आया है।

जब वहां पहुंचे तो पाया कि पशुशाला के साथ ही नाले के पानी का बहाव है। इसके बाद पिता और बेटी पानी का बहाव दूसरी तरफ करने लगे। तभी अचानक बहाव काफी तेज हो गया जिस कारण पिता ने बेटी को बाहर की तरफ धक्का देकर बचा लिया, लेकिन वह खुद पानी के बहाव में बह गए।

बेटी ने ही सबको पिता के बह जाने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव वालों की सहायता से शनिवार को शव को टौंस नदी से तलाश कर लिया। पांवटा के एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा भी मौके पर पहुंचे थे। अमान अपने पीछे बुजुर्ग माता, पत्नी शांति, पुत्र प्रियांशु और पुत्री ग्रेसी को छोड़ गए।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News

शाला प्रवेशोत्सव : विद्यार्थियों का तिलक लगाकर शिक्षाविद प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने किया स्वागत, दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं शाला प्रवेशोत्सव : विद्यार्थियों का तिलक लगाकर शिक्षाविद प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने किया स्वागत, दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं
"विद्यार्थी किसी भी विद्यालय की आत्मा होते हैं। उनके आगमन से स्कूल में एक नई ऊर्जा, एक नई चेतना का...
शादी के एक दिन पहले दूल्हे की हत्या
रफ्तार का कहर : कार की टक्कर से युवती समेत 4 की मौत
Education desk : फोन कवर बेचने वाला रोहित ने क्रैक किया NEET बनेगा डॉक्टर
बाइक पर सवार बीच सड़क में युवक-युवती ने पार सभी मर्यादाएं....
गुमशुदा शीतल की नहर में मिली लाश, पुलिस ने शुरू की जांच
10 लाख नगदी के साथ 18 जुआरी गिरफ्तार