50 लाख की फिरौती मांगने वाले तीन गैंगस्टर गिरफ्तार

50 लाख की फिरौती मांगने वाले तीन गैंगस्टर गिरफ्तार

पंजाब के पटियाला में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पटियाला पुलिस ने व्यापारी से फिरौती मांगने वाले गोल्डी बराड़ गैंग के तीन गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गोल्डी बराड़ गैंग के बदमाशों ने राजपुरा शहर के एक नामी व्यापारी से 50 लाख की फिरौती की डिमांड की थी। […]

पंजाब के पटियाला में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पटियाला पुलिस ने व्यापारी से फिरौती मांगने वाले गोल्डी बराड़ गैंग के तीन गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गोल्डी बराड़ गैंग के बदमाशों ने राजपुरा शहर के एक नामी व्यापारी से 50 लाख की फिरौती की डिमांड की थी। इस बारे में व्यापारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और उन्होंने तीन गैंगस्टर्स को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शातिर बदमाशों के पास से 32 बोर की अवैध पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किया। पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि व्यापारी को एक धमकी भरा फोन आया था।

उनसे पचास लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। फोन करने वाले शख्स ने उन्हें धमकी दी कि अगर उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो परिवार को नुकसान पहुंचाया जा सकता है। इस धमकी भरे फोन कॉल के बाद परिवार दहशत में था। उन्होंने कहा, व्यापारी को फोन गोल्डी बराड़ के नजदीकी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों की ओर से किया गया था। व्यापारी ने इसकी शिकायत पुलिस में की, जिसके बाद हमने अलग-अलग पांच टीमें बनाई।

कॉल को ट्रैस किया और उसके बाद तीन गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि जिन तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है उनके नाम जतिंद्र, नवजात लाडी और राहुल है। ये तीनों आरोपी अमेरिका में मौजूद गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों के इशारे पर काम कर रहे थे। एक आरोपी नवजात लाडी के खिलाफ हत्या समेत कई संगीन मुकदमे दर्ज थे। उन्होंने कहा कि तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद व्यापारी के परिवार ने राहत की सांस ली है। एसएसपी वरुण शर्मा ने कहा कि अगर किसी को धमकी भरा कॉल आता है तो धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News

शाला प्रवेशोत्सव : विद्यार्थियों का तिलक लगाकर शिक्षाविद प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने किया स्वागत, दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं शाला प्रवेशोत्सव : विद्यार्थियों का तिलक लगाकर शिक्षाविद प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने किया स्वागत, दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं
"विद्यार्थी किसी भी विद्यालय की आत्मा होते हैं। उनके आगमन से स्कूल में एक नई ऊर्जा, एक नई चेतना का...
शादी के एक दिन पहले दूल्हे की हत्या
रफ्तार का कहर : कार की टक्कर से युवती समेत 4 की मौत
Education desk : फोन कवर बेचने वाला रोहित ने क्रैक किया NEET बनेगा डॉक्टर
बाइक पर सवार बीच सड़क में युवक-युवती ने पार सभी मर्यादाएं....
गुमशुदा शीतल की नहर में मिली लाश, पुलिस ने शुरू की जांच
10 लाख नगदी के साथ 18 जुआरी गिरफ्तार