Former Chief Minister reached ED office to meet Chaitanya

भूपेश बघेल के साथ बहू और बेटी भी

Former Chief Minister reached ED office to meet Chaitanya

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेटे चैतन्य से मिलने के लिए प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचे हैं। उनके साथ उनकी बेटी और बहू भी हैं।

रायपुर। 
पूर्व सीएम भूपेश बघेल बेटे चैतन्य से मिलने बेटी और बहू के साथ ईडी कार्यालय पहुंचे हैं। प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद है।
मालूम हो कि शराब घोटाला मामले में ईडी की टीम ने 18 जुलाई शुक्रवार की सुबह 6.20 मिनट पर भूपेश बघेल के भिलाई स्थित घर में छापा मारा था। पूछताछ के बाद ईडी की टीम चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर अपने साथ रायपुर लेकर आई। भिलाई में चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के दौरान ईडी की गाड़ी के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया था। ईडी की टीम कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के बीच चैतन्य बघेल को अपनी गाड़ी में बिठाये और अपने साथ रायपुर लेकर पहुंचे। रायपुर कोर्ट से 5 दिनों की रिमांड मिलने के बाद ईडी की टीम पचपेड़ी नाका स्थित ईडी के दफ्तर पहुंची। ईडी कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता और पुलिस की टीम मौजूद रही। कार्यालय के बाहर मौजूद कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी का जमकर विरोध किये थे। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों और कार्यकर्ताओं के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई थी। 
इधर, ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ 22 जुलाई को छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेशभर में चक्काजाम करेगी। कांग्रेस ने शंकर नगर राजीव भवन में शनिवार को प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। इससे पहले कांग्रेस विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के बीच बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने की। इसमें नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहूू, पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेन्द्र साहू समेत अन्य नेता मौजूद थे।
बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि तमनार के मामले में नेता प्रतिपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव लाया। ध्यान भटकाने के लिए मेरे घर में छापा मारवा दिया। पिछली बार भी विधानसभा के दौरान मेरे घर में छापा पड़ा था। इस दौरान भी मेरे बेटे चैतन्य बघेल से पूछताछ की गई थी।
भूपेश बघेल ने कहा कि कल शुक्रवार को सीधे ईडी मेरे निवास में आई और चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर ले गई। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पहले देवेंद्र यादव, फिर कवासी अब चैतन्य को फंसाया गया है। जबकि चैतन्य राजनीति में भी नहीं है। यह लड़ाई भूपेश, देवेंद्र या कवासी की नहीं है पूरे प्रदेश की है।
डबल इंजन की सरकार बनने के बाद से ही कांग्रेस को बोलने नहीं दिया जा रहा और डरााया जा रहा है। इसी के विरोध में 22 जुलाई को पूरे प्रदेश में कांग्रेस आर्थिक नाकेबंदी करेगी। यह प्रदर्शन ईडी और खनिज संसाधनों को बचाने के लिए अर्थिक नाकेबंदी होगी। प्रदर्शन के दौरान सभी प्रमुख सड़कों को बंद किया जाएगा।

Join Khaskhabar WhatsApp Group
Tags:

About The Author

Latest News

छत्तीसगढ़ यादव शासकीय सेवक समिति की पहल से अब आत्मनिर्भर बनेंगी महिलाएं छत्तीसगढ़ यादव शासकीय सेवक समिति की पहल से अब आत्मनिर्भर बनेंगी महिलाएं
छत्तीसगढ़ यादव शासकीय सेवक समिति के तत्वावधान में महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भता के लिए सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा...
माँ के देहदान का संकल्प बेटे ने किया पूरा
सड़क हादसा: तेज रफ्तार बाइक यात्री बस से टकराई
उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने दिए 10 परिवारों को सहायता राशि का चेक
बैड टच का आरोप, राष्ट्रपति से सम्मानित शिक्षक निलंबित
Former Chief Minister reached ED office to meet Chaitanya
शैक्षणिक भ्रमण : “जिस शिक्षा में प्रयोग नहीं, वह अधूरी, और जिसमें अनुभव नहीं, वह खोखली है” - शिक्षाविद डॉ. संजय गुप्ता