जिले में बस और वैन की जबरदस्त भिड़ंत, 3 लोगों की मौत, 12 घायल
वैन में एक दर्जन से ज्यादा यात्री थे सवार
इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि, 12 अन्य घायल हो गए। इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
लखीमपुर//
जिले के फरधान थाना क्षेत्र में गोला-लखीमपुर मार्ग पर लालपुर बैरियर पर मंगलवार शाम तेज रफ्तार बस ने एक वैन को टक्कर मार दी, जिससे की इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि, 12 अन्य घायल हो गए। इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह ‘वैन’ एक दर्जन से अधिक यात्रियों को लेकर पीलीभीत जा रही थी, जबकि निजी बस मोहम्मदी कस्बे से लखीमपुर आ रही थी। इस दौरान गोला-लखीमपुर मार्ग पर लालपुर बैरियर दोनों गाड़ियों की आपस में भिंड़त हो गई। जिससे की तीन की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान सूरज (18), कल्लू (42) और संदीप (20) के रूप में हुई है।
बता दें कि, लखीमपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रमेश त्रिपाठी ने बताया कि, घायल 12 लोगों में से चार की हालत गंभीर बताई गई है और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ले जाया गया है जबकि अन्य का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
About The Author


