होटल टाईम स्क्वेयर में बावनपारियों के साथ 6 लोग पकड़ाए
बंद कमरे में जमी थी महफिल
By Khaskhabar
On
तारबहार पुलिस एवं एसीसीयू की संयुक्त कार्यवाही
बिलासपुर//
मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 22.06.2025 को मुखबीर सूचना मिला कि होटल टाईम स्क्वेयर के बंद कमरा में कुछ लोगो के द्वारा जुआ खेला जा रहा है। उक्त सूचना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा रेड कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। निर्देशानुसार निरीक्षक कृष्णचंद सिदार थाना प्रभारी थाना तारबाहर एवं एसीसीयू प्रभारी अजरूद्दीन के नेतृत्व में संयुक्त टीम बनाकर होटल टाईम स्क्वेयर में रेड कार्यवाही किया जहां पर उक्त आरोपीगणो के द्वारा 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे थे जिन्हें तत्काल घेराबंदी कर आरोपीगणो को पकडा गया। आरोपीगणो के पास से 52 पत्ती ताश एवं नगदी कुल 516000 रूप्ये को जप्त कर विधीवत् कार्यवही किया गया है।
आरोपियों में
सतीश गुप्ता पिता स्व. डी एल गुप्ता उम्र 52 वर्ष सा. बंगाली पार्क सरकंडा बिलासपुर, श्रवण श्रीवास्तव पिता गणेश श्रीवास्तव उम्र 42 वर्ष सा. गोल बाजार के पीछे कमल टाकिज के पास बिलासपुर, सुरेश कुमार पिता किशन लाल उम्र 71 वर्ष सा. 27 खोली थाना सिविल लाईन बिलासपुर, नरेश गुप्ता पिता आर डी गुप्ता उम्र 52 साल सा. विनोबा नगर बिलासपुर, अमित सिंह पिता प्रमोद कुमार उम्र 45 वर्ष सा. बिल्हा थाना बिल्हा बिलासपुर, शांतनु खंडेलवाल पिता सुधीर खंडेलवाल उम्र 47 साल सा. गोडपारा बिलासपुर है ।

उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक रामनरेश यादव, प्रधान आरक्षक 681 राहुल सिंह, देवमुन पुहुप एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
About The Author
Related Posts

Latest News
07 Sep 2025 16:08:56
अधिकारियों को शीघ्र पूर्ण करने दिए निर्देश
सूरजपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं भटगांव विधायक श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने...