यात्रियों से भरी बस को और कैप्सूल वाहन आमने सामने ठक्कर

यात्रियों से भरी बस को और  कैप्सूल वाहन आमने सामने ठक्कर

दर्जन भर यात्री घायल जांजगीर चांपा// जिले के ग्राम राछा चौक के पास तेज रफ्तार कैप्सूल वाहन और बस में आमने सामने जोरदार ठक्कर हुई है। हादसे में दर्जन भर यात्री घायल हुए हैं। वही कैप्सूल वाहन भी थोड़ी दूर जाकर पलट गई, कैप्सूल वाहन के चालक को भी चोट आई है। घटना नवागढ़ थाना […]

दर्जन भर यात्री घायल

जांजगीर चांपा//
जिले के ग्राम राछा चौक के पास तेज रफ्तार कैप्सूल वाहन और बस में आमने सामने जोरदार ठक्कर हुई है। हादसे में दर्जन भर यात्री घायल हुए हैं। वही कैप्सूल वाहन भी थोड़ी दूर जाकर पलट गई, कैप्सूल वाहन के चालक को भी चोट आई है। घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र की है।

भागने की कोशिश पलटा कैप्सूल वाहन

Korba Hospital Ad
मिली जानकारी अनुसार,,नवागढ़ बस स्टैंड से शुक्ला बस जो कि जांजगीर आ रही थी। वही जांजगीर की तरफ से कैप्सूल वाहन नवागढ़ की ओर जा रही थी। तभी राछा चौक के पास कैप्सूल वाहन के चालक ले लापरवाही पूर्वक शुक्ला बस को सामने से जोरदार ठोकर मारी,हादसे में बस में सवार दर्जन भर यात्री घायल हो गए,वही कैप्सूल वाहन को लेकर चालक भागने की कोशिश कर रहा था मगर रफ्तार कम नहीं होने के कारण चौक से 300मीटर की दूरी पर जाकर पलट गई। जिसमें कैप्सूल वाहन के चालक को भी चोट आई है। सभी का उपचार सीएचसी अस्पताल नवागढ़ में जारी है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे घटना की जांच पड़ताल कर रही है, कैप्सूल वाहन को जब्त किया है।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News