लगातार दूसरे दिन अडाणी ग्रुप के शेयरों में बढ़त

लगातार दूसरे दिन अडाणी ग्रुप के शेयरों में बढ़त

Adani Green और टोटल गैस में 19% तक का उछाल अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में गुरुवार (28 नवंबर) को लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। अडाणी ग्रीन एनर्जी द्वारा गौतम अडाणी ​​​​​, सागर अडाणी और सीनियर एक्जीक्यूटिव विनीत जैन पर अमेरिकी न्याय विभाग (DoJ) के आरोपों को “गलत” बताने के बाद शेयरों […]

Adani Green और टोटल गैस में 19% तक का उछाल

Korba Hospital Ad
अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में गुरुवार (28 नवंबर) को लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। अडाणी ग्रीन एनर्जी द्वारा गौतम अडाणी ​​​​​, सागर अडाणी और सीनियर एक्जीक्यूटिव विनीत जैन पर अमेरिकी न्याय विभाग (DoJ) के आरोपों को “गलत” बताने के बाद शेयरों में यह उछाल आई। हालांकि, कंपनी ने यह स्वीकार किया कि इन अधिकारियों के खिलाफ अन्य तीन आरोप सिक्योरिटीज और वायर फ्रॉड जारी हैं।
और अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 10% अपर सर्किट में बंद हुए। अडाणी पावर में 11% की बढ़त दर्ज हुई, जबकि अडाणी एंटरप्राइजेज 5% बढ़कर ₹2,526 पर पहुंच गया। अन्य कंपनियों जैसे अडाणी पोर्ट्स, अडाणी विल्मर और अंबुजा सीमेंट्स में 1% से 3% की तेजी देखी गई है। पिछले दो कारोबारी सत्रों में इन शेयरों ने हालिया लोअर लेवल से 44% तक की तेजी दर्ज की है।

(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। ऐसे में कोई भी निवेश सोच-समझकर करें और इसके लिए पहले बाजार विशेषज्ञों से सलाह अवश्य लें)

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Related Posts

Latest News