बांकीमोंगरा का गुंडा बदमाश धरम सिंह हथियार के साथ गिरफ्तार

बांकीमोंगरा का गुंडा बदमाश धरम सिंह हथियार के साथ गिरफ्तार

3 देशी कट्टा,3 जिंदा कारतूस जप्त व 2 खरीदार सहित 5 आरोपी गिरफ्तार कोरबा। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा नगर पुलिस अधीक्षक दर्री के मार्गदर्शन में, अवैध कट्टे के दो बड़े मामलों में सफल कार्रवाई करते हुए पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। थाना बांकीमोंगरा की सतर्क पुलिस टीम ने […]

3 देशी कट्टा,3 जिंदा कारतूस जप्त व 2 खरीदार सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा।
पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा नगर पुलिस अधीक्षक दर्री के मार्गदर्शन में, अवैध कट्टे के दो बड़े मामलों में सफल कार्रवाई करते हुए पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। थाना बांकीमोंगरा की सतर्क पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की।
20 अप्रैल 2025 को थाना बांकीमोंगरा क्षेत्र के घुड़देवा में आरोपी विकेश गुप्ता, धर्म सिंह राजपूत व सेवा सागर द्वारा अवैध देशी कट्टा दिखाकर सार्वजनिक स्थान पर लोगों को डराया जा रहा था। इनके द्वारा हवाई फायरिंग की गई जिससे दहशत व्याप्त हो गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए विकेश गुप्ता, धर्म सिंह राजपूत एवं सेवा सागर के खिलाफ गहन जाँच की गई। जाँच में पता चला कि इन तीनों आरोपियों ने आनंदराम बघेल एवं सत्यलेख बघेल को अवैध हथियारों की बिक्री की थी। धरम सिंह ठाकुर पहले से ही बांकीमोगरा थाना क्षेत्र का गुंडा बदमाश है

जब्त किए गए सामान

Korba Hospital Ad
3 देशी कट्टा
1 नग मोटरसाइकिल (नंबर CG 12 AZ 8827)
5 मोबाइल फोन
3 जिंदा कारतूस

गिरफ्तार आरोपियों में

  1. विकेश गुप्ता (33), पिता अशोक गुप्ता, निवासी घुड़देवा मोहल्ला, थाना बांकीमोंगरा
  2. धर्म सिंह राजपूत (38), पिता रामसिंह राजपूत, निवासी पद्माकरपारा, थाना बांकीमोंगरा
  3. सेवा सागर उर्फ सेवा राम (30), पिता भुवन सिंह, निवासी डोंडकी, थाना कटघोरा
  4. आनंदराम बघेल (56), पिता स्व. प्रसाद बघेल, निवासी सरदार मोहल्ला, घुड़देवा
  5. सत्यलेख बघेल (27), पिता आनंदराम बघेल, निवासी सरदार मोहल्ला, घुड़देवा

विकेश गुप्ता, धर्म सिंह राजपूत एवं सेवा सागर के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के अंदर अपराध क्रमांक 77/2025 तथा आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 29 के अंदर अपराध क्रमांक 78/2025 दर्ज की गई है। आनंदराम बघेल एवं सत्यदेव बघेल के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 29 के अंदर अपराध क्रमांक 78/2025 दर्ज की गई है ।

Join Khaskhabar WhatsApp Group
Tags:

About The Author

Latest News