बैड टच का आरोप, राष्ट्रपति से सम्मानित शिक्षक निलंबित
पास्को एक्ट का मामला दर्ज
शिक्षक आशीष पांडे 2013 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और 2017 में मुख्यमंत्री के हाथों सम्मनित हो चुके थे।
नर्मदापुरम।
मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में छात्राओं से यौन उत्पीडन के मामले में शिक्षक आशीष पांडे को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही आरोपी शिक्षक के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। शिक्षक आशीष पांडे 2013 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और 2017 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के हाथों सम्मनित हो चुके थे।
दरअलस, शिक्षक के खिलाफ स्कूल की छात्राओं ने अश्लील व्यवहार और बैड टच का आरोप लगाया था। आधा दर्जन छात्राओं ने थााने में पहुंचकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ अपराध दर्ज कराया था। शिकायत में छात्राओं ने बताया था कि शिक्षक अक्सर उनके साथ अशोभनीय तरीके से छूते थे और टेंपरेचर चेक करो का बहाना कर अश्लील हरकतें करते थे। छात्राओं ने कहा कि विरोध करने के बाद भी शिक्षक जबरदस्ती करते थे।
पिछले साल भी शिक्षक के खिलाफ शिकायत की गई थी, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने दबा दिया था। अब छात्राओं ने मांग की कि शिक्षक को तत्काल निलंबित किया जाये और उन्हें तत्काल गिरफतार किया जाए। छात्राओं की शिकायत के बाद संभागीय संयुक्त संचालक मनीष वर्मा ने उनके खिलफ निलंबन आदेश जारी किया है।
About The Author
Related Posts
