भाजपा नेत्री सपना सराफ गिरफ्तार
पीएम आवास योजना के नाम पर 3.40 लाख की ठगी करने का मामला
प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर धोखाधड़ी का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें भाजपा नेत्री सपना सराफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बिलासपुर ।
प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर धोखाधड़ी का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें भाजपा नेत्री सपना सराफ को पुलिस ने गत दिवस गिरफ्तार कर लिया है। सपना पर आरोप है कि उसने दो महिलाओं से आवास दिलाने का झांसा देकर 3 लाख 40 हजार रुपये की ठगी की।
यह मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। ठगी का शिकार बनी उमा साहू और संतोषी विश्वकर्मा जब लंबे समय तक आवास नहीं मिलने से परेशान हुईं, तो उन्होंने कलेक्टर संजय अग्रवाल के जनदर्शन में शिकायत दर्ज कराई। कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए नगर निगम आयुक्त को जांच के निर्देश दिए। जांच के बाद नगर निगम क्लर्क सौरभ तिवारी ने सरकंडा थाने में सपना सराफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी सपना सराफ ने राजकिशोर नगर स्थित कल्याण बाग में रहकर पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने का झांसा दिया और फर्जी रसीदें देकर पीड़ितों से लाखों रुपये वसूल लिए। जब इन रसीदों का सत्यापन नगर निगम में कराया गया, तो वे नकली पाई गईं। पुलिस ने सपना सराफ के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (ठगी), 467 (जालसाजी), 468 (कूटरचना), और 471 (फर्जी दस्तावेज का प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल सपना सराफ पुलिस हिरासत में है और मामले की आगे की जांच जारी है।
यह मामला दर्शाता है कि सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह किस तरह आम लोगों को निशाना बना रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि ऐसे किसी भी लालच में न आएं और किसी योजना से जुड़ी जानकारी के लिए अधिकारिक स्रोतों से ही संपर्क करें।
About The Author
