छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री रजनीश तिवारी की दावेदारी हुई पुख़्ता

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री रजनीश तिवारी की दावेदारी हुई पुख़्ता

दीपका नपाध्यक्ष सीट अनारक्षित कोटे में दीपका। ज़िले की दीपका नगर पालिका इस बार पुनः अनारक्षित सीट घोषित हुई है । इसके बाद राजनीतिक गलियारों में हबचल तेज हो गई है। हर पार्टी में अध्यक्ष के दावेदार सक्रिय हो गये हैं । लगातार तीसरी बार दीपका नपा सीट सामान्य हुई है । विदित हो कि […]

दीपका नपाध्यक्ष सीट अनारक्षित कोटे में

दीपका।
ज़िले की दीपका नगर पालिका इस बार पुनः अनारक्षित सीट घोषित हुई है । इसके बाद राजनीतिक गलियारों में हबचल तेज हो गई है। हर पार्टी में अध्यक्ष के दावेदार सक्रिय हो गये हैं । लगातार तीसरी बार दीपका नपा सीट सामान्य हुई है । विदित हो कि इस बार नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव सीधे मतदान से होगा ।

30 वर्षों से कांग्रेस में सक्रिय, सभी वर्गों में गहरी पैठ

Korba Hospital Ad
कांग्रेस पार्टी में लगातार पिछले 30 वर्षों से सक्रिय रहते हुए कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदों पर रहते हुए क्षेत्र में ही नहीं बल्कि जिला और प्रदेश में अपनी मज़बूत उपस्थिति रखने वाले रजनीश तिवारी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेम में सयुंक्त महामंत्री एवं प्रभारी रायगढ़ जिला के महत्वपूर्ण पद पर आसीन हैं। इनकी दावेदारी दीपका सीट पर मजबूत है।

जातीय व सामाजिक समीकरण को साधने कांग्रेस के होंगे सशक्त दावेदार

सामान्य सीट होने के बावजूद कांग्रेस में एक बार भी सामान्य वर्ग को मौका नही मिला ।जातीय एवं सामाजिक दृष्टिकोण में यदि सामान्य सीट सामान्य वर्ग को उतारा जाए तो पार्टी को लाभ होगा।
ज्ञात हो कि रजनीश तिवारी पूर्व में कोरबा जिला कांग्रेस ग्रामीण में महामंत्री, पूर्व में युवक कांग्रेम जिला अध्यक्ष ग्रामीण एवं भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन में रहते हुए कांग्रेस का डण्डा एवं झंडा मजबूती से थामे हुए हैं। पार्टी के रीति नीति में कार्य किया और युवक कांग्रेम में प्रदेश महामंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए उन्होंने पार्टी के मजबूती के हिये कार्य किया।
लिहाजा रजनीश तिवारी की दीपका नगर पालिका के सामान्य,सीट होने के चलते अध्यक्ष पद हेतु अबसे मजबूत और उपयुक्त दावेदारी मानी जा रही हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए यदि रजनीय तिवारी को कांग्रेस पार्टी अपना प्रत्याशी बनाती हैं तो यह निर्णय, अच्छा माना जावेगा।

Join Khaskhabar WhatsApp Group
Tags:

About The Author

Related Posts

Latest News