छत्तीसगढ़ यादव शासकीय सेवक समिति की पहल से अब आत्मनिर्भर बनेंगी महिलाएं
छत्तीसगढ़ यादव शासकीय सेवक समिति के तत्वावधान में महिलाओं को दिया जा रहा है आर्थिक आत्मनिर्भता के लिए सिलाई प्रशिक्षण
छत्तीसगढ़ यादव शासकीय सेवक समिति के तत्वावधान में महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भता के लिए सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के साथ-साथ सिले हुए कपड़े की मार्केटिंग से अधिक आय कैसे अर्जित किये जायेंगे,
रायपुर //
छत्तीसगढ़ यादव शासकीय सेवक समिति के तत्वावधान में महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भता के लिए सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के साथ-साथ सिले हुए कपड़े की मार्केटिंग से अधिक आय कैसे अर्जित किये जायेंगे, इसके बारे में भी बताया गया। इस प्रशिक्षण का आयोजन महादेवघाट रायपुर स्थित झेरिया यादव भवन में संचालित किया गया है। इस सिलाई प्रशिक्षण में यादव समाज की महिलाओं के साथ-साथ अन्य समाज की महिलाएं भी सिलाई का प्रशिक्षण ले रही है। 17 जुलाई से 22 जुलाई 2025 तक आयोजित प्रशिक्षण में 44 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कपड़े सिलाई में महिलाओं की रुझान तथा कार्य कुशलता की आवश्यकता को देखते हुए इस प्रशिक्षण को एक सप्ताह के लिए और बढ़ाया गया है। 44 महिलाएं इस प्रशिक्षण में भाग लिए। ये महिलाएं कपड़े सिलाई-कड़ाई में निपुर्ण होकर अपने लिए अच्छा आय अर्जित कर सकेंगी। इस प्रशिक्षण की लिए 5 सिलाई मशीन श्री रमेश यदु तथा भवन श्री जगनिक यादव द्वारा दिया गया। इस प्रशिक्षण में श्री सुरेश यादव, श्री नरेश यादव,श्री करुणा शंकर यादव,श्रीरामेश्वर नाथ यादव, श्री प्रभाकर कांत यादव,श्री जयंत यादव, श्री शैलेन्द्र यादव,श्री ललित यादव,श्री सुधीर यादव,श्री विनोद यादव, श्री अभिषेक यादव,श्री सागर यादव, श्रीमती ललिता यादव,डॉ ममता यादव,श्रीमती स्मृति यादव का महत्वपूर्ण सहभागिता व योगदान है।
About The Author
