गुमशुदा शीतल की नहर में मिली लाश, पुलिस ने शुरू की जांच

बहन ने दर्ज करवाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

गुमशुदा शीतल की नहर में मिली लाश, पुलिस ने शुरू की जांच

हरियाणा के सोनीपत जिला अंतर्गत खरखौदा क्षेत्र में एक युवती का शव लोगों ने रिलायंस नहर में बहता हुआ देखा।

सोनीपत//
हरियाणा के सोनीपत जिला अंतर्गत खरखौदा क्षेत्र में एक युवती का शव लोगों ने रिलायंस नहर में बहता हुआ देखा। पुलिस को इस बात की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। इस दौरान पुलिस ने देखा कि, युवती के गले पर धारदार हथियार के गहरे निशान है।
जांच के दौरान मृतक युवती की पहचान पानीपत जिले के गांव खलीला माजरा की रहने वाली शीतल के रूप में हुई है। शीतल बतौर मॉडल हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में काम करती थी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पानीपत सोनीपत पुलिस मिलकर मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकरी के अनुसार, शीतल पानीपत की सतकरतान कॉलोनी में अपनी बहन के साथ रह रही थी। शीतल की बहन का नाम नेहा है। रविवार को ही शीतल की बहन ने ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। सोमवार को जब शीतल का शव मिला तो पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया और शव की शिनाख्त की गई।
शुरूआती जांच में सामने आया कि,शीतल की हत्या गला रेतकर की गई है। पुलिस ने शीतल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने हत्या की वजह जानें के लिए तेजी से जांच शुरू कर दी है।  स मामले की पुष्टि करते हुए एसीपी अजीत सिंह ने बताया कि, शव जिस नहर से मिला, वह खरखौदा थाना क्षेत्र में आती है। वहीं मृतका की पहचान पानीपत की रहने वाली शीतल के रूप में हुई है। शीतल की गुमशुदगी की शिकायत पहले से दर्ज थी। एसीपी अजीत सिंह ने आगे बताया कि, शीतल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शुरुआती तौर पर मामला प्रेम संबंधों या पेशे से जुड़ी रंजिश से भी जुड़ा हो सकता है, लेकिन पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।
पुलिस की टीम शीतल के परिजनों से पूछताछ कर रही है और कॉल डिटेल्स व लोकेशन हिस्ट्री के माध्यम से यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि आखिरी बार शीतल किसके संपर्क में थी। म्यूजिक इंडस्ट्री में सक्रोय होने के कारण पुलिस इंडस्ट्री के लोगों से भी इस मामले में पूछताछ करेगी।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News

प्लास्टिक के विकल्पों की तलाश करना पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण - डॉ. संजय गुप्ता प्लास्टिक के विकल्पों की तलाश करना पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण - डॉ. संजय गुप्ता
सिंगल-यूज प्लास्टिक के कई दुष्प्रभाव हैं, जिनमें पर्यावरण प्रदूषण, वन्यजीवों को नुकसान, और मानव स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव शामिल हैं।...
NKH में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 1 जुलाई को
रिमझिम बारिश से खिले किसानों के चेहरे
श्री महाकाल भक्त मंडल कोरबा के तत्वाधान में सभी समाज प्रमुखों के साथ बैठक आहूत
शेयर में आई तेजी, अडानी ने खरीदी एक और कंपनी
सेक्‍स रैकेट : 49 की उम्र में 29 की दिखने की चाहत
जगन्नाथ रथयात्रा में बेकाबू हुआ हाथी, मचा हड़कंप