Big Breaking : लुढ़कते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा किसान

25 बार आवेदन देने के बाद भी नहीं हुई सुनवाई

Big Breaking : लुढ़कते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा किसान

एक किसान, महादेव पाटीदार, अनाज व्यापारी उज्जवल उर्फ विक्की जैन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए जनसुनवाई में लुढ़कते हुए शर्ट उतारकर पहुंचा।

बड़वानी//
मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान एक अजीब नजारा देखने को मिला। ठीकरी तहसील के ग्राम कुआं निवासी किसान महादेव पाटीदार शर्ट उतारकर लुढ़कते हुए जनसुनवाई स्थल तक पहुंचे। उन्होंने आज जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर शक्तिसिंह चौहान को एक आवेदन सौंपा।

Korba Hospital Ad
किसान का आरोप है कि अनाज व्यापारी उज्जवल उर्फ विक्की जैन ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। पाटीदार ने बताया कि पिछले साल उन्होंने व्यापारी को 180 क्विंटल डॉलर चना दिया था। इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए है। व्यापारी ने चना लेकर अब तक एक रुपया भी नहीं चुकाया है। इसके लिए वह कई बार शिकायत कर चुके हैं।
पाटीदार ने इस मामले में अब तक 25 से अधिक बार आवेदन दिए हैं। पुलिस ने एक बार व्यापारी को पकड़ा भी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। किसान पहले भी कलेक्टर कार्यालय के बाहर हड़ताल कर चुके हैं। हर बार उन्हें दिलासा ही दी गई है। इस बार उन्होंने कहा है कि वह भूख हड़ताल पर भी बैठ सकते हैं। कुछ होने पर अधिकारी ही जिम्मेदार होंगे।
पाटीदार ने चेतावनी दी है कि अगर 16 जून तक व्यापारी की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वे कलेक्टर कार्यालय पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि भूख हड़ताल के दौरान उन्हें कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार कलेक्टर गुंचा सनोबर और पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर होंगे। उधर डिप्टी कलेक्टर शक्ति सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने मामले की पड़ताल के आदेश दिये हैं।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News