जिले के एक देशी-विदेशी संयुक्त शराब दुकान में लगी आग, लाखों की मदिरा स्वाह

जिले के एक देशी-विदेशी संयुक्त शराब दुकान में लगी आग, लाखों की मदिरा स्वाह

महासमुंद// जिले में एक देशी-विदेशी संयुक्त शराब दुकान में आग लग गई। आग से लाखों रुपये की शराब जलकर नष्ट हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, देशी मदिरा बेमचा व अंग्रेजी मदिरा दुकान एकता चौक के संयुक्त मदिरा दुकान में यह आगजनी हुई है। सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आग बुझाने मे […]

महासमुंद//
जिले में एक देशी-विदेशी संयुक्त शराब दुकान में आग लग गई। आग से लाखों रुपये की शराब जलकर नष्ट हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, देशी मदिरा बेमचा व अंग्रेजी मदिरा दुकान एकता चौक के संयुक्त मदिरा दुकान में यह आगजनी हुई है। सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आग बुझाने मे जुट गई, आबकारी विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। पुलिस के अनुसार शराब दुकान मे कुछ लोगों के द्वारा लगाई गयी है आग। पुलिस को मौके से पेट्रोल भरा दो डिब्बा, पाइप और सीढी मिली है।
उल्लेखनीय है कि, इस शराब दुकान की सुरक्षा भगवान भरोसे थी। आबकारी विभाग निहत्थे चौकीदार के भरोसे करा रहा था सुरक्षा। जिले की शराब दुकानों में नहीं हैं अग्निशमन यंत्र। फिलहाल महासमुंद की कोतवाली पुलिस आगजनी करने वालों की जांच में जुटी है।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Related Posts

Latest News