पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश पहुंचे सेंट्रल जेल

कवासी लखमा और विजय भाटिया से की मुलाकात

पूर्व मुख्यमंत्री  भूपेश  पहुंचे सेंट्रल जेल

BJP ने कहा- शुभचिंतकों की याद आई

पूर्व सीएम ने अमानवीय व्यवहार का लगाया आरोप

रायपुर//
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले के आरोप में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और अपने खास समर्थक विजय भाटिया से मिलने पहुंचे। उनसे मुलाकात कर बाहर निकाल कर भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि जेल के अंदर कवासी लखमा और विजय भाटिया के साथ दुश्मनों की तरह व्यवहार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जेल के भीतर दोनों की तबीयत ठीक नहीं है । कवासी हार्ट पेशेंट हैं पर उन्हें इलाज की सुविधा नहीं दी जा रही है । जवानों की कमी बताकर उनका इलाज नहीं कराया जा रहा है । विजय भाटिया भी बीमार हैं उन्हें भी अस्पताल नहीं ले जाया जा रहा है। वे इसको लेकर कोर्ट भी जाएंगे ।इस पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने चुटकी लेते हुए पलटवार किया कि भूपेश बघेल को बहुत दिनों बाद अपने शुभचिंतकों की याद आई ।
पूर्व मंत्री और विधायक के साथ जेल में अमानवीय व्यवहार हो ही नहीं सकता। जेल में भी अस्पताल है वहां उसका इलाज चल रहा है अगर कोई अलग से इलाज चाहिए तो बता दे सरकार वह भी करदेगी । उन्होंने कहा कि कई दिनों से भूपेश बघेल अपने शुभचिंतकों से मिलने के लिए समय नहीं निकल पा रहे थे एक शुभचिंतक विजय भाटिया आए हैं तो वह मिलने पहुंचे हैं ।

Join Khaskhabar WhatsApp Group
Tags:

About The Author

Latest News