तहसीलदार और सब इंजीनियर के साथ झूमाझटकी

अतिक्रमण हटाने गई टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला 

अतिक्रमण हटाने गई टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला 

Korba Hospital Ad
मुरैना//
मध्य प्रदेश के मुरैना से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां अतिक्रमण हटाने गई टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। प्रशासन की टीम सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने पहुंची थी और इसी दौरान ग्रामीणों ने तहसीलदार और सब इंजीनियर पर हमला कर दिया।
पूरा मामला कैलारस थाना इलाके के सुजानगढ़ी गांव का है। यहां ग्रामीणों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर के रखा है और प्रशासन की टीम इस कब्जे को खाली करवाने पहुंची थी। प्रशासन की टीम को देखते हुए ग्रामीण भड़क गए और टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने तहसीलदार और सब इंजीनियर से झूमा झटकी भी की। बताया जा रहा है कि, सरकारी जमीन पर पंचायतव भवन का निर्माण होना है। फ़िलहाल पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।

Join Khaskhabar WhatsApp Group
Tags:

About The Author

Latest News