ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025: ‘एमपी में निवेश का यही सही समय- पीएम मोदी

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025: ‘एमपी में निवेश का यही सही समय- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने किया 18 नीतियों का किया लोकार्पण 20 भारतीय यूनिकार्न के संस्थापक भी जीआईएस में हैं शामिल भोपाल// प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) का उद्घाटन किया। कार्यक्रम स्थल पर वे मंच पर नहीं नीचे लगी कुर्सी पर बैठे। इसके पहले पीएम ने प्रदेश […]

प्रधानमंत्री ने किया 18 नीतियों का किया लोकार्पण

20 भारतीय यूनिकार्न के संस्थापक भी जीआईएस में हैं शामिल

भोपाल//
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) का उद्घाटन किया। कार्यक्रम स्थल पर वे मंच पर नहीं नीचे लगी कुर्सी पर बैठे।
इसके पहले पीएम ने प्रदेश में 18 नीतियों का लोकार्पण किया। यह नीतियां प्रदेश में विकास की गति को नई दिशा देंगी। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में निवेश का यही समय सही है। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में टेक्सटाइल, टूरिज्म और टेक्नोलॉजी सेक्टर नई जॉब्स क्रिएट करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि आज मुझे यहां आने में विलंब हुआ, इसके लिए मैं आप सबसे क्षमा चाहता हूं। विलंब इसलिए हुआ क्योंकि कल जब मैं यहां पहुंचा तो एक बात ध्यान में आई कि आज 10वीं और 12वीं के छात्रों के एग्जाम हैं।

उसका समय और मेरा राजभवन से निकलने का समय क्लेश हो रहा था। उसके कारण संभावना थी कि सिक्युरिटी के कारण अगर रास्ते बंद हो जाएं और बच्चों को परीक्षा के लिए जाने में कठिनाई हो जाए। ये कठिनाई न हो, बच्चे समय से अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं। इसके कारण मैंने निकलने में ही 10-15 मिनट की देरी कर दी।
विकसित मध्य प्रदेश से विकसित भारत की यात्रा में आज का ये कार्यक्रम बहुत अहम है। इस भव्य आयोजन के लिए मैं सीएम डॉ. मोहन यादव और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। भारत के इतिहास में ऐसा अवसर पहली बार आया है, जब पूरी दुनिया भारत के लिए इतनी ऑप्टिमिस्टिक है। पूरी दुनिया में चाहे सामान्य जन हो, अर्थनीति के विशेषज्ञ हो, विभिन्न देश हो या फिर इंस्टीट्यूशन इन सभी को भारत से बहुत आशाएं हैं।
अदाणी समूह एमपी में करेगा 2 लाख 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश
जीआईएस में उद्योगपति गौतम अदाणी ने घोषणा की है कि वे मध्य प्रदेश में 2 लाख 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। 110000 करोड रुपये की घोषणा उन्होंने कुछ विशेष क्षेत्र के लिए की है। बाकी एक लाख करोड रुपये का निवेश वह कुछ सेक्टर में सरकार से चर्चा करने के बाद करेंगे।
पीएम मित्र पार्क सहित मप्र की 11 विशेषताओं का डिजिटल अनुभव
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (जीआईएस) में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को साकार करती मध्य प्रदेश की नदी जोड़ो परियोजना, धार का पीएम मित्र पार्क और कूनो में चीतों के कुनबा सहित प्रदेश की 11 विशेषताओं का डिजिटल अनुभव किया जा सकेगा।
नगरीय विकास और प्रवासी महाकुंभ भी
जीआईएस में सात विभागीय सम्मेलन होंगे, जिनमें आईटी प्रौद्योगिक, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यरण, खनन, एमएसएमई, स्टार्टअप, नगरीय विकास और प्रवासी महाकुंभ होगा। जीआईएस के लिए 31,659 पंजीयन हुए है।

Join Khaskhabar WhatsApp Group
Tags:

About The Author

Latest News

छत्तीसगढ़ यादव शासकीय सेवक समिति की पहल से अब आत्मनिर्भर बनेंगी महिलाएं छत्तीसगढ़ यादव शासकीय सेवक समिति की पहल से अब आत्मनिर्भर बनेंगी महिलाएं
छत्तीसगढ़ यादव शासकीय सेवक समिति के तत्वावधान में महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भता के लिए सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा...
माँ के देहदान का संकल्प बेटे ने किया पूरा
सड़क हादसा: तेज रफ्तार बाइक यात्री बस से टकराई
उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने दिए 10 परिवारों को सहायता राशि का चेक
बैड टच का आरोप, राष्ट्रपति से सम्मानित शिक्षक निलंबित
Former Chief Minister reached ED office to meet Chaitanya
शैक्षणिक भ्रमण : “जिस शिक्षा में प्रयोग नहीं, वह अधूरी, और जिसमें अनुभव नहीं, वह खोखली है” - शिक्षाविद डॉ. संजय गुप्ता