कैंसर सहित गंभीर बीमारियों का उपचार का छलावा

मेडिकल स्टोर की आड में क्लीनिक का संचालन

कैंसर सहित गंभीर बीमारियों का उपचार का छलावा

मुडापार में झोला छाप डॉक्टर की करतूत 

Korba Hospital Ad
कोरबा।
शहर  मे अनेक जगहों पर झोला छाप डॉक्टरों द्वारा उपचार करने के बहाने भोलीभाली जनता को ठगा जा रहा हैं। खास बात यह है कि श्रमिक बस्तीयो मे इनका धंधा जोरो स ेचल रहा है कुछ इसी तरह का मामला मुडापार क्षेत्र में देखने को मिला है जंहा पर मेडिकल दुकान की आड में बकायदा क्लीनिक का संचालन हो रहा है और यहां के संचालक द्वारा कैंसर सहित गंभीर बीमारियों को ठीक करने का छलावा देकर रकम की वसूली की जा रही हैंं
लोग बाग शिक्षा व स्वास्थ्य के नाम पर कर्जा लेकर भी रकम की व्यवस्था करते है और शायद इसी मजबुरी को भांप कर इस पेशा से जुडे छद्म लोग फायदा उठाकर जमकर रकम की वसूली करने में बाज नही आ रहे हैं। कुछ इसी तरह एक झोला छाप चिक्त्सिक द्वारा गंभीर बीमारियों को ठीक करने का झांसा  देकर इस काम को अंजाम दिया जा रहा हैं। खास बात यह है कि संचालक बृजेश कुमार द्वारा मां दुर्गा मेडिकल स्टोर का संचालन मुडापार रेलवे स्टेशन मार्ग पर नियमानुसार किया जा रहा है लेकिन मेडिकल स्टोर के पीछे संचालक द्वारा तीन कमरे का अस्पताल बनाया गया है जंहा पर बिस्तर सहित अन्य चिकित्सकय संसाधन उपल्बध है जंहा पर मरीजों को भर्ती कर उसका उपचार की भी व्यवस्था  है इस संबंध में झोला छाप डॉक्टर से चर्चा की गई तब उसने गोपनीय तरीके से क्लीनिक संचालन की बात स्वीकार करते हुए कहा की ऐसा अन्य लोग भी कर रहे है और सभी की सेटिंग है । इसकी आड में वह भी ऐसा कर लोगांे को उपचार दे रहा है। हालांकि इसके पीछे कितने लोगो की जान पर बात आ गई होगी चूंकि इस तरह के अवैध क्लीनिक पर उच्चाअधिकारी कार्यवाही नही करते है जिसकी वजह से यह फर्जी व्यवस्था अनवरत जारी हैं।फिलहाल मुडापार क्षेत्र में अवैध ढंग से क्लीनिक का संचालन नही हो रहा है जहां पर कैंसर जैसे घातक बीमारियों को ठीक करने का  दावा किया जाता है ऐसे मे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की जरूरत हैं।

सभी व्यवस्था उपल्ब्ध

अवैध रूप से संचालित इस क्लीनिक में चिक्त्सिा संबंधित सभी उपकरण मौजूद हैं।मरीजों को बकायदा सूई भी लगाया जाता है जबकि नियमानुसार इसके लिए दक्ष व्यक्ति कि जरूरत पडती हैं। इसी तरह आॅक्सीजन सहित अन्य संसाधन भी उपल्बध है जिसे अकुशल व्यक्ति द्वारा मरीजों की सेवाएं दी जाती हैं।


इस संबंध में सीएचएमओ डॉ. एस.एन. केसरी से मोबाईल पर चर्चा कि गई तब उनसे संर्पक नही हो सका ऐसे मेे उसका पक्ष नही मिल पाया ।

Join Khaskhabar WhatsApp Group
Tags:

About The Author

Latest News