तीन छोटे बच्चों के साथ बर्बरता, मुंह में आम ठूसकर पिटाई, तीनो को बांधा था पेड़ से

तीन छोटे बच्चों के साथ बर्बरता, मुंह में आम ठूसकर पिटाई, तीनो को बांधा था पेड़ से

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में चौक थाना के पिपरिया गुरु गोविंद राय गांव में बुधवार को एक बागीचे में आम उठाने गए तीन छोटे बच्चों के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है. बच्चों को माली ने पेड़ से रस्सी से बांध कर मारने पीटने का आरोप लगाया गया है. वृहस्पतिवार को जब सोशल मीडिया […]

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में चौक थाना के पिपरिया गुरु गोविंद राय गांव में बुधवार को एक बागीचे में आम उठाने गए तीन छोटे बच्चों के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है. बच्चों को माली ने पेड़ से रस्सी से बांध कर मारने पीटने का आरोप लगाया गया है. वृहस्पतिवार को जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस के हाथ पांव फुल गए. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो बागीचे के माली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह करीब दस बजे चौक थाना क्षेत्र के पिपरिया गुरु गोविंद राय गांव में तीन बच्चे आम के बाग किनारे घूमने गए थे. तीनों बच्चे बागीचे में पहुंच गए और गिरा हुआ आम उठाने लगे. इसी दौरान बाग का माली वहां पहुंच गया और तीनों बच्चों को पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि माली ने तीनों बच्चों को रस्सी से पेड़ पर बांध दिया. माली ने तीनों बच्चों के मुंह में आम ठूस दिया.

बच्चे की मां ने की कार्रवाई

बच्चों के पेड़ में बांधने की जानकारी मिलते ही वहां पर भीड़ इकट्ठा हो गई. वहां मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया. वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर बच्चों के माता – पिता पहुंचे और अपने-अपने बच्चे को लेकर घर चले गए. उधर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन हुआ है. एक बच्चे की मां ने पुलिस को तहरीर देकर बाग के माली समेत तीन लोगों पर बच्चों को बांधकर मारने-पीटने का आरोप लगाया है. बच्चे की मां ने कार्रवाई की मांग की है.

माली के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने फिलहाल बाग के माली के खिलाफ चौक थाना में केस दर्ज कर लिया है. थानाध्यक्ष चौक प्रशांत कुमार पाठक ने बताया कि बच्चों को बंधक बनाने के मामले में पिपरिया गांव निवासी आम के बाग के माली सुदर्शन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके हिसाब से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News

शाला प्रवेशोत्सव : विद्यार्थियों का तिलक लगाकर शिक्षाविद प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने किया स्वागत, दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं शाला प्रवेशोत्सव : विद्यार्थियों का तिलक लगाकर शिक्षाविद प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने किया स्वागत, दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं
"विद्यार्थी किसी भी विद्यालय की आत्मा होते हैं। उनके आगमन से स्कूल में एक नई ऊर्जा, एक नई चेतना का...
शादी के एक दिन पहले दूल्हे की हत्या
रफ्तार का कहर : कार की टक्कर से युवती समेत 4 की मौत
Education desk : फोन कवर बेचने वाला रोहित ने क्रैक किया NEET बनेगा डॉक्टर
बाइक पर सवार बीच सड़क में युवक-युवती ने पार सभी मर्यादाएं....
गुमशुदा शीतल की नहर में मिली लाश, पुलिस ने शुरू की जांच
10 लाख नगदी के साथ 18 जुआरी गिरफ्तार