दुल्हन ने शादी में AC न होने पर तोड़ा रिश्ता

माँ ने दूल्हे वालों पर कराई दहेज की शिकायत

दुल्हन ने शादी में AC न होने पर तोड़ा रिश्ता

आगरा से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां दुल्हन ने शादी से AC ने होने के चलते शादी से इनकार कर दिया। लेकिन इसके पहले दूल्हे और उसके परिवार वालों ने भी कुछ ऐसा किया जिससे दोनों परिवारों में माहौल खराब हो गया। अब इस वायरल घटना पर यूजर्स भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
AC ने होने पर शादी टूट जाना भले ही पढ़ने में हल्की बात लगें,तपती गर्मी के इन दिनों में एयर कंडीशनर अब सिर्फ एक लग्जरी नहीं बल्कि शादी-ब्याह जैसे इवेंट्स में एक जरूरत बन चुका है। इसी उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दुल्हन ने शादी कैंसिल कर दी, जिसकी अब हर ओर चर्चा हो रही है। दरअसल, शादी के लिए कार्यक्रम स्थल, दूल्हे के घर वालों ने तय किया था। लेकिन वहां गर्मी बहुत थी और AC की सुविधा नहीं थी।
जिसके चलते ही दुल्हन ने शादी कैंसिल कर दी। शादी की अरेंजमेंट को लेकर मामूली असहमति ने देखते ही देखते विवाद का रूप ले लिया। जिसके चलते दुल्हन के परिवार वालों ने दहेज की शिकायत कर दी। पुलिस तक बात पहुंची तो उन्होंने भी मामला संभालने की कोशिश की। लेकिन तब तक बात हाथ से निकल चुकी थी और दूल्हे और दुल्हन के परिवार वालों में ठन चुकी थी।
जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार रात शमशाबाद शहर में हुई, जहां दुल्हन ने कथित तौर पर कार्यक्रम स्थल पर भीषण गर्मी और वेंटिलेशन की कमी के कारण घुटन महसूस होने की शिकायत की। दुल्हन ने शादी के कार्यक्रम स्थल की हालत को ‘अमानवीय’ बताया और वहां एयर कंडीशनिंग की व्यवस्था की मांग की। जिससे दोनों पक्षों में तीखी बहस शुरू हो गई।
बहस के दौरान दूल्हे पक्ष ने कथित तौर पर दुल्हन और उसके परिवार के साथ बदतमीजी किया। जिससे हालत इस हद तक बढ़ गई कि दुल्हन मंडप से चली गई और शादी करने से पूरी तरह से मना कर दिया। दुल्हन ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में शादी करने से उसे बाद में सम्मान नहीं मिलेगा और अगर ऐसा जारी रहा तो उसका जीवन ‘नरक बन जाएगा’। 
नहीं मामला यहां खत्म नहीं होता, बल्कि बात जब पुलिस तक पहुंचती है तो वह भी इस मैटर में हस्तक्षेप करते हुए दुल्हन को मौके पर बुलाती है। बताते चलें कि दुल्हन की मां ने भी दूल्हे के परिवार पर ज्यादा दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। इन दावों की अब भी जांच हो रही है। थाना प्रभारी ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए पूरी बात बताई है।

Join Khaskhabar WhatsApp Group
Tags:

About The Author

Latest News

प्लास्टिक के विकल्पों की तलाश करना पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण - डॉ. संजय गुप्ता प्लास्टिक के विकल्पों की तलाश करना पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण - डॉ. संजय गुप्ता
सिंगल-यूज प्लास्टिक के कई दुष्प्रभाव हैं, जिनमें पर्यावरण प्रदूषण, वन्यजीवों को नुकसान, और मानव स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव शामिल हैं।...
NKH में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 1 जुलाई को
रिमझिम बारिश से खिले किसानों के चेहरे
श्री महाकाल भक्त मंडल कोरबा के तत्वाधान में सभी समाज प्रमुखों के साथ बैठक आहूत
शेयर में आई तेजी, अडानी ने खरीदी एक और कंपनी
सेक्‍स रैकेट : 49 की उम्र में 29 की दिखने की चाहत
जगन्नाथ रथयात्रा में बेकाबू हुआ हाथी, मचा हड़कंप