दो बाइकों में टक्कर के बाद भीषण लगी आग, हादसे में चार की मौत, दो घायल

दो बाइकों में टक्कर के बाद भीषण लगी आग, हादसे में चार की मौत, दो घायल

मध्य प्रदेश के सीमावर्ती, उत्तर प्रदेश के महोबा में एक भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में आमने-सामने से आ रहीं दो बाइकें आपस में टकरा गईं, टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइके धू-धू कर जल गई। घटना में चार लोग जिंदा जल गए, जबकी दो लोग घायल हुए हैं। […]

मध्य प्रदेश के सीमावर्ती, उत्तर प्रदेश के महोबा में एक भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में आमने-सामने से आ रहीं दो बाइकें आपस में टकरा गईं, टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइके धू-धू कर जल गई। घटना में चार लोग जिंदा जल गए, जबकी दो लोग घायल हुए हैं। जिनका इलाज जारी है।

Korba Hospital Ad
घटना महोबा के श्रीनगर से जैतपुर जाने वाली सड़क पर ढुड़इयां गांव के पास की है। महोबा जनपद के श्रीनगर थाना अंतर्गत श्रीनगर से जैतपुर जाने वाली सड़क पर ढुड़इयां गांव के पास आमने-सामने से आ रही दो मोटरसाइकिलें आपस में टकरा गई, टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों में जबरदस्त आग लग गई और धू-धू कर जल गई।

स्थानीय लोगों के द्वारा जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दोनों मोटरसाइकिल है जलकर खाक हो गई। जिसमें कुछ लोग आग में जिंदा जल गए और एक बच्चे के समेत महिला गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मरने वालों में बरा थाना श्रीनगर महोबा के रहने वाले चंद्रभान राही उम्र करीब 40 साल, सुनील राही, लवकुश नगर जनपद छतरपुर के 22 साल के ललितेश अहिरवार , मुढारी थाना कुलपहाड़ महोबा का रहने वाला राज अहिरवार की दर्दनाक मौत गई।हादसे में आठ साल काल एक बच्चा देवेंद्र अहिरवार व महिला नेहा अहिरवार उम्र 25 वर्ष निवासी पीरा थाना लवकुश नगर जिला छतरपुर मध्य प्रदेश घायल हैं।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Related Posts

Latest News