तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार अधेड़ को कुचला

जांजगीर-चांपा। जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया है, यहां कोसमंदा गांव के मुख्य मार्ग में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार अधेड़ को ठोकर मार दिया। हादसे में अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मार्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाकर आगे […]

जांजगीर-चांपा। जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया है, यहां कोसमंदा गांव के मुख्य मार्ग में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार अधेड़ को ठोकर मार दिया। हादसे में अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मार्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Korba Hospital Ad
जानकारी के अनुसार, मृतक भागीरथी साहू (54) चोरिया का रहने वाला है। जो पीआईएल कंपनी में वाहन चलाने का काम करता था। वह अपने बाइक से अपने काम पर जाने के लिए निकला हुआ था। इस दौरान कोयला लेकर रायगढ़ जा रही ट्रेलर वाहन ने तेज रफ्तार से बाइक सवार को ठोकर मार दी। इतना ही नहीं उसे कुचलते हुए तकरीबन 50 मीटर तक घसीटकर ले गया।

हादसे के बाद ट्रेलर ड्राइवर मौके पर से भाग निकला। मौके पर पहुंची चांपा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और ट्रेलर वाहन को जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News