आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों आवेदन 22 तक

जगदलपुर । जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना बकावंड-01 और 02 में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 22 अगस्त तक आवदेन आमंत्रित किया गया है। जिसके तहत एकीकृत बाल विकास परियोजना बकावंड-01 के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंन्द्र बकावंड मांझीपारा, पाहुरबेल लल्लुगुड़ा, पाहुरबेल हिरलागुड़ा, भिरलिंगा स्कूलपारा, छोटेदेवड़ा-2 बीजागुड़ा और बोरीगांव काटाछेपड़ा में आंगनबाड़ी सहायिका पद […]

जगदलपुर । जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना बकावंड-01 और 02 में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 22 अगस्त तक आवदेन आमंत्रित किया गया है। जिसके तहत एकीकृत बाल विकास परियोजना बकावंड-01 के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंन्द्र बकावंड मांझीपारा, पाहुरबेल लल्लुगुड़ा, पाहुरबेल हिरलागुड़ा, भिरलिंगा स्कूलपारा, छोटेदेवड़ा-2 बीजागुड़ा और बोरीगांव काटाछेपड़ा में आंगनबाड़ी सहायिका पद पर भर्ती की जाएगी। वहीं एकीकृत बाल विकास परियोजना बकावंड-2 के अंतर्गत सानदवड़ा टुहटीदेवड़ा और बडेजिराखाल के टेम्पल कोमार में आंगनबाड़ी सहायिका पद पर पूर्ति की जाएगी। उक्त भर्ती सम्बंधी विस्तृत जानकारी संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालय तथा ग्राम पंचायतों के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News