BJP नेता के फार्महाउस में खून से लथपथ मिली लाश, धारदार हथियार से हत्‍या की आशंका

 BJP नेता के फार्महाउस में खून से लथपथ मिली लाश, धारदार हथियार से हत्‍या की आशंका

छत्‍तीसगढ़ के बालोद से एक बड़ी आ रही है। यहां भाजपा नेता देवलाल ठाकुर के फार्महाउस में खून से लथपथ 50 वर्षीय शख्‍स की लाश मिली है। मृतक की पहचान संजय ठाकुर के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि धारदार हथियार से हमला कर शख्‍स की हत्‍या की गई है। बतादें […]

छत्‍तीसगढ़ के बालोद से एक बड़ी आ रही है। यहां भाजपा नेता देवलाल ठाकुर के फार्महाउस में खून से लथपथ 50 वर्षीय शख्‍स की लाश मिली है। मृतक की पहचान संजय ठाकुर के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि धारदार हथियार से हमला कर शख्‍स की हत्‍या की गई है।

Korba Hospital Ad
बतादें कि भाजपा प्रवक्ता देवलाल ठाकुर का कोटेरा से खरखरा मार्ग में एक फार्महाउस है। मृतक कोटेगा गांव का रहने वाला है। डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के कोटेरा गांव की घटना है। फॉरेंसिक और डौंडीलोहारा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि गुरुवार रात को मृतक सजंय ठाकुर फार्म हाउस आया था और फार्म हाउस के चौकीदार के साथ शराब पार्टी की थी। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने आशंका जताई है कि चौकीदार भुनेश्वर नेताम ने ही 50 वर्षीय शख्‍स की हत्या की होगी। पुलिस ने संदेह के आधार पर चौकीदार को हिरासत में ले लिया है। पुलिस जांच के बाद जल्‍द ही इस मामले का राजफाश कर सकती है।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News