जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी में चातुर्मास व गुरुपूर्णिमा महोत्सव

जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी में चातुर्मास व गुरुपूर्णिमा महोत्सव

रायपुर । आचार्य मणिप्रभ सूरि द्वारा प्रतिष्ठित सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी, भैरव सोसायटी में 20 जुलाई से चातुर्मास आरम्भ होगा जो कार्तिक पूर्णिमा 15 नवम्बर तक चलेगा। प्रतिदिन प्रातः 6 बजे परमात्मा की स्नात्र पूजा, नवांगी पूजा, सन्ध्या 6.30 बजे आरती व पश्चात प्रतिक्रमण होगा। सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी […]

रायपुर । आचार्य मणिप्रभ सूरि द्वारा प्रतिष्ठित सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी, भैरव सोसायटी में 20 जुलाई से चातुर्मास आरम्भ होगा जो कार्तिक पूर्णिमा 15 नवम्बर तक चलेगा। प्रतिदिन प्रातः 6 बजे परमात्मा की स्नात्र पूजा, नवांगी पूजा, सन्ध्या 6.30 बजे आरती व पश्चात प्रतिक्रमण होगा।

Korba Hospital Ad
सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि 5 अगस्त से 25 अगस्त तक 21 दिवसीय दादागुरुदेव इक्तिसा जाप महोत्सव होगा। 31 अगस्त से 7 सितम्बर तक पर्युषण महापर्व सम्पन्न होगा। 21 जुलाई को गुरुपूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर 31 परिवारों द्वारा दादागुरुदेव की बड़ी पूजा का आयोजन रखा गया है, जिसके विधिकारक विमल गोलछा हैं।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News