सामूहिक रूप से मां के नाम एक पेड़ का वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

सामूहिक रूप से मां के नाम एक पेड़ का वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

सारंगढ़ बिलाईगढ़ . सामूहिक रूप से वृक्षारोपण कर एक उत्सव के रूप में मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन के बात कार्यक्रम में देशवासियों को एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण करने का आव्हान किया था, जिसके परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर धर्मेश साहू, पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान, एसडीएम सारंगढ़ अनिकेत […]

सारंगढ़ बिलाईगढ़ . सामूहिक रूप से वृक्षारोपण कर एक उत्सव के रूप में मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन के बात कार्यक्रम में देशवासियों को एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण करने का आव्हान किया था, जिसके परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर धर्मेश साहू, पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान, एसडीएम सारंगढ़ अनिकेत साहू, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर वर्षा बसंल ने ग्राम पंचायत कोतरी के शासकीय भूमि में एक पेड़ मां के नाम थीम पर पौधारोपण किया। कलेक्टर ने वृक्षारोपण के पूर्व मनरेगा के तहत किए गए कार्य तथा वहां स्थित भवन का मुआयना किया।

Korba Hospital Ad
इस कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक श्यामसुंदर रात्रे, सीईओ सारंगढ़ जनपद संजू पटेल सहित बिहान स्वसहायता समूह की एवं अन्य जागरूक महिलाएं, जनपद के अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर सामूहिक वृक्षारोपण किए। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर ये यह वृक्षारोपण कार्यक्रम मनरेगा के तहत किया गया। इस अवसर पर सभी पर्यावरण के प्रति अपनी योगदान देकर उत्साहित एवं प्रसन्नित थे।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News