कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक परिहार ने मतगणना केंद्र का लिया जायजा
कोरिया । लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए संसदीय क्षेत्र कोरबा के अंतर्गत 4 जून को बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों की मतगणना होगी। इसी तारतम्य में आज कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह एवं पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार एवं जिला पंचायत के सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने मतगणना केन्द्र, आदर्श रामानुज उच्चतर […]
कोरिया । लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए संसदीय क्षेत्र कोरबा के अंतर्गत 4 जून को बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों की मतगणना होगी। इसी तारतम्य में आज कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह एवं पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार एवं जिला पंचायत के सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने मतगणना केन्द्र, आदर्श रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बैकुंठपुर जाकर आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने मतगणना स्थल का जायजा लेते हुए सीसीटीवी की व्यवस्था, रिजर्व दल के कर्मचारियों के बैठने की आवश्यक व्यवस्था के संबंध जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पासधारी को अंदर जाने की अनुमति देने के निर्देश दिए,वहीं पार्किंग व्यवस्था का भी जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने निर्बाध रूप से विद्युत की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा जनरेटर उपलब्ध कराने, पेयजल की व्यवस्था और पार्किंग स्थल पर सुरक्षा के निर्देश दिए।इस दौरान एआरओ अंकिता सोम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपिका नेताम, उप पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर सहित मतगणना से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।
About The Author
Related Posts
