कलेक्टर ने पशुपालको से की अपील- सड़कों पर न छोड़े मवेशी

कोरिया । जिला प्रशासन लगातार पशुपालको से अपील कर रहे हैं कि मवेशियों को सड़कों पर न छोड़ें क्योंकि इससे दुर्घटना की आशंका बनी होती है। जिला कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने जनपद पंचायत, पशुपालन विभाग, नगरीय- निकाय के अधिकारियों- कर्मचारियों को निर्देश दिए हुए हैं कि राष्ट्रीय राजमार्ग सहित बाजार, चौक-चौराहे भीड़-भाड़ जगहों में आवारा, घुमन्तू […]

कोरिया । जिला प्रशासन लगातार पशुपालको से अपील कर रहे हैं कि मवेशियों को सड़कों पर न छोड़ें क्योंकि इससे दुर्घटना की आशंका बनी होती है। जिला कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने जनपद पंचायत, पशुपालन विभाग, नगरीय- निकाय के अधिकारियों- कर्मचारियों को निर्देश दिए हुए हैं कि राष्ट्रीय राजमार्ग सहित बाजार, चौक-चौराहे भीड़-भाड़ जगहों में आवारा, घुमन्तू मवेशी का जमावड़ा न हो, इसकी लगातार निगरानी करते हुए देर रात तक मवेशियों को हटाने का अभियान चलाते रहें।

Korba Hospital Ad
कलेक्टर के निर्देश के तहत देर रात तक बैकुंठपुर, सोनहत, शिवपुर-चरचा, पटना, खरवत, चेरवापारा, घुघरा, राष्ट्रीय राजमार्ग-43 के सड़कों पर बैठे मवेशियों को कर्मचारियों द्वारा लगातार देर रात तक हटाने की कार्यवाही की भी जा रही है।

कलेक्टर श्री लंगेह ने पशुपालकों  से अपील करते हुए कहा कि सड़कों पर मवेशियों को न छोड़े, घर, बाड़ी या गौठान में बांधकर रखें क्योंकि सड़को पर झुंड में बैठे-खड़े मवेशियों के कारण सड़क दुर्घटना होने की आशंका बनी होती है। आम लोगों से भी अपील करते हुए कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा चौक-चौराहे व सड़को पर बैठे मवेशियों को हटाने में सहयोग करें। श्री लंगेह ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सड़कों पर बैठे घुमन्तू मवेशी मालिकों, पशुपालकों का चिन्हांकन कर आर्थिक दण्ड स्वरूप वसूली करें साथ ही बार-बार सड़को पर मवेशी छोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए हैं।

Join Khaskhabar WhatsApp Group

About The Author

Latest News