कलेक्टर ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान एवं आयुर्वेद औषधालय का किया निरीक्षण
बालोद । कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने बुधवार को दुर्ग जिले के सीमा एवं जिले के अंतिम छोर में स्थित गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम भिलाई में पहुँचकर शासकीय उचित मूल्य की दुकान एवं शासकीय आयुर्वेद औषधालय आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शासकीय उचित मूल्य की दुकान में हितग्राहियों के कुल राशन कार्ड, नवीनीकृत […]
बालोद । कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने बुधवार को दुर्ग जिले के सीमा एवं जिले के अंतिम छोर में स्थित गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम भिलाई में पहुँचकर शासकीय उचित मूल्य की दुकान एवं शासकीय आयुर्वेद औषधालय आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शासकीय उचित मूल्य की दुकान में हितग्राहियों के कुल राशन कार्ड, नवीनीकृत राशनकार्डों की संख्या तथा खाद्यान वितरण आदि के संबंध में मौके पर उपस्थित खाद्य निरीक्षक एवं विक्रेता से जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि राशन प्राप्त करने में हितग्राहियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई नही होनी चाहिए। श्री चन्द्रवाल ने अधिकारियों को सुगमता से शासकीय उचित मूल्य की दुकान में हितग्राहियों के लिए समुचित मात्रा में खाद्यान की उपलब्धता एवं वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ईपाॅस मशीन के माध्यम से मौके पर उपस्थित हितग्राही का फिंगरप्रिंट कराकर बाॅयोमेट्रिक पद्धति से राशन वितरण के प्रक्रिया का अवलोकन किया। इस दौरान श्री चन्द्रवाल ने शासकीय उचित मूल्य दुकान के खाद्यान गोदाम का निरीक्षण कर गोदाम में उपलब्ध खाद्यानों का अवलोकन किया।

About The Author
Related Posts
